16 साल के छात्र ने मेट्रो के आगे लगाई छलांग, जानें क्या थी मौत की वजह! सुसाइड नोट में हुआ बड़ा खुलासा

punjabkesari.in Thursday, Nov 20, 2025 - 02:27 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली के राजेंद्र नगर इलाके में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां 10वीं कक्षा में पढ़ने वाले 16 साल के छात्र ने राजेंद्र प्लेस मेट्रो स्टेशन पर ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। घटना मंगलवार सुबह हुई, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की।

सुसाइड नोट में लिखा “मेरी मौत के जिम्मेदार स्कूल के टीचर्स”
पुलिस के अनुसार, छात्र के स्कूल बैग से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने साफ लिखा है कि स्कूल के कुछ शिक्षक उसे मानसिक रूप से परेशान करते थे, जिसकी वजह से उसने यह कदम उठाया। नोट में उसने परिवार से माफी मांगते हुए अपने अंग दान करने की इच्छा भी व्यक्त की। उसने यह भी लिखा कि उसकी मौत का जिम्मेदार सिर्फ स्कूल का स्टाफ है और आगे किसी बच्चे के साथ ऐसा न हो।

PunjabKesari

परिजनों के मुताबिक बच्चा लगातार तनाव में था
परिवार का कहना है कि लड़का कई बार घर आकर बताता था कि कुछ शिक्षक उसे छोटी-छोटी बातों पर डांटते हैं, क्लास में बेइज्जत करते हैं और मानसिक रूप से परेशान करते हैं। माता-पिता का कहना है कि उन्होंने स्कूल प्रशासन से शिकायत भी की, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ।

घटना वाले दिन सुबह स्कूल गया, दोपहर में मिला दर्दनाक फोन
छात्र के पिता ने बताया कि वह परिवार के एक सदस्य के ऑपरेशन के लिए अस्पताल में थे। लड़का सुबह रोज की तरह स्कूल गया था। दोपहर करीब 2:45 बजे उन्हें सूचना मिली कि उनका बेटा मेट्रो स्टेशन के प्लेटफॉर्म के पास गंभीर हालत में मिला है। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

FIR दर्ज, पुलिस बयान दर्ज कर रही है
परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है। अधिकारियों ने छात्र के दोस्तों, परिवार के सदस्यों और स्कूल स्टाफ के बयान दर्ज करने शुरू कर दिए हैं। पुलिस सुसाइड नोट और अन्य सबूतों के आधार पर जांच आगे बढ़ा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mansa Devi

Related News