बेंगलुरु एयरपोर्ट पर टला बड़ा हादसा! चाकू लेकर लोगों को दौड़ाने लगा शख्स, फिर CISF के जवान ने ऐसे किया काबू

punjabkesari.in Tuesday, Nov 18, 2025 - 03:55 PM (IST)

नेशनल डेस्क: बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आधी रात के बाद उस समय हड़कंप मच गया, जब एक व्यक्ति अचानक हाथ में चाकू लेकर लोगों के पीछे दौड़ने लगा। हमलावर सीधे दो टैक्सी चालकों की तरफ बढ़ा और उन्हें चोट पहुंचाने की कोशिश की। घबराए ड्राइवर जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते दिखे। लेकिन मौके पर मौजूद CISF के जवान की सतर्कता ने एक बड़ी दुर्घटना होने से रोक दी।

कैसे पकड़ा गया हमलावर?
यह पूरी घटना टर्मिनल-1 के आगमन क्षेत्र में हुई। चाकू लेकर भागते व्यक्ति को देखकर CISF के ASI सुनील कुमार तुरंत हरकत में आए। उन्होंने पीछे से दौड़कर आरोपी को दबोच लिया और जमीन पर गिराकर हथियार छीन लिया। सीसीटीवी कैमरों में यह पूरा घटनाक्रम साफ दिखाई देता है।


कौन है आरोपी?
पकड़े गए युवक की पहचान सुहैल नाम के युवक के रूप में हुई है। शुरुआती पूछताछ में उसने बताया कि उसका एक टैक्सी चालक के साथ पुराना विवाद था, और उसी रंजिश में उसने हमला करने की कोशिश की। घटना के बाद CISF ने सुहैल और वहां मौजूद अन्य संबंधित लोगों को पुलिस के हवाले कर दिया।


CISF ने दी सुरक्षा की जानकारी
CISF ने एक बयान जारी कर बताया कि उनके जवानों की तुरंत की गई कार्रवाई के कारण यात्रियों, कर्मचारियों और एयरपोर्ट की सुरक्षा पर कोई असर नहीं पड़ा। चाकू बरामद कर लिया गया है और मामले की जांच KIA पुलिस कर रही है। प्रारंभिक रिपोर्ट के मुताबिक, यह हमला व्यक्तिगत विवाद का नतीजा था, न कि किसी बड़े षड्यंत्र का हिस्सा।


एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ाई गई
घटना के बाद एयरपोर्ट परिसर में सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है। अधिकारियों ने बताया कि ऐसे मामलों में तत्काल कार्रवाई बेहद ज़रूरी होती है और इस घटना में CISF की सतर्कता ने बड़ा हादसा टाल दिया।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mansa Devi

Related News