बारातियों की गाड़ी खाई में गिरी, 5 लोग थे सवार, 3 लापता

punjabkesari.in Wednesday, Nov 19, 2025 - 10:05 PM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तराखंड के जोशीमठ स्थित हेलंग- उर्गम मोटर मार्ग पर एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जहां बारातियों से भरी एक गाड़ी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। दुर्घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तुरंत CHC जोशीमठ ले जाकर उपचार शुरू किया गया।

घटना के बाद से तीन लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं। मौके पर SDRF, पुलिस और तहसील प्रशासन की टीमें लगातार राहत और बचाव अभियान चला रही हैं। गहरी खाई, अंधेरा और दुर्गम क्षेत्र होने के कारण रेस्क्यू कार्य चुनौतीपूर्ण बना हुआ है, लेकिन टीमें लापता लोगों की तलाश में जुटी हैं।

प्रशासन ने बचाव कार्य में तेजी लाते हुए स्थानीय लोगों से भी सहयोग की अपील की है। आसपास के ग्रामीणों को सतर्क रहने और किसी भी तरह की जानकारी तुरंत प्रशासन को देने को कहा गया है। मौके पर भारी संख्या में बचावकर्मी मौजूद हैं, जो वाहन तक पहुंचने, घायलों को सुरक्षित निकालने और लापता व्यक्तियों की तलाश में लगातार प्रयासरत हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News