दिल्लीः भजनपुरा में एक घर में पति-पत्नी और 3 बच्चों के शव मिले, दहशत में लोग

punjabkesari.in Wednesday, Feb 12, 2020 - 03:33 PM (IST)

नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के उत्तर पूर्वी क्षेत्र भजनपुरा इलाके में एक ही परिवार के पांच सदस्य अपने घर में संदिग्ध अवस्था में मृत पाए गए हैं। पुलिस ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि सुबह लगभग 11 बजकर 30 मिनट पर पड़ोसियों ने घर से बदबू आने की पुलिस में शिकायत की थी। उन्होंने बताया कि पुलिस घर का दरवाजा तोड़ कर अंदर प्रवेश किया तो पांच लोगों के शव बरामद हुए। इनमें पति-पत्नी और तीन बच्चों के शव हैं।

 

उन्होंने बताया कि क्षत-विक्षत शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मौत के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। उन्होंने बताया कि मौके से कोई नोट भी बरामद नहीं हुआ है। शव एक हफ्ते पुराने बताए जा रहे हैं।वहीं मरने वाले बच्चों उम्र 18, 16 और 12 के बीच है। परिवार इस घर में किराए पर रहता था। वहीं शव मिलने से इलाके में दहशत का माहौल है। बताया जा रहा है कि परिवार का बड़ा सदस्य बैटरी वाला रिक्शा चलाता था।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Related News