Aadhaar Card खो गया तो न लें टेंशन, घर बैठे मिनटों में मिलेगी डुप्लीकेट कॉपी, जानें ये 3 आसान तरीके
punjabkesari.in Monday, Dec 22, 2025 - 06:46 PM (IST)
Duplicate Aadhaar Card Online: आधार कार्ड आजकल हर जगह जरुरी हो गया है। चाहे आपने बैंक अकाउंट खुलवाना हो या फिर किसी सरकारी योजना का लाभ उठाना हो सबके लिए आधार कार्ड जरुरी है। लेकिन क्या हो अगर आपका आधार कार्ड अचानक खो जाए या फट जाए? UIDAI ने ऐसे ग्राहकों के लिए 3 बेहद आसान तरीके बताए हैं, जिससे आप अपना नया आधार कार्ड वापस पा सकते हैं।

1. ऑनलाइन डाउनलोड करें (e-Aadhaar)
अगर आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक है, तो आप सबसे तेज तरीके से इसे पा सकते हैं:
- सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट (
uidai.gov.in) पर जाएं। - 'My Aadhaar' सेक्शन में जाकर 'Retrieve Lost UID/EID' पर क्लिक करें।
- अपना नाम और मोबाइल नंबर दर्ज करें। आपके फोन पर एक OTP आएगा।
- OTP भरते ही आपका आधार नंबर आपके फोन पर आ जाएगा। इसके बाद आप 'Download Aadhaar' विकल्प से अपनी ई-कॉपी निकाल सकते हैं।

2. हेल्पलाइन नंबर 1947 की मदद लें
- टोल-फ्री नंबर 1947 पर कॉल करें।
- आधार एग्जीक्यूटिव से बात करने का विकल्प चुनें और अपनी बेसिक जानकारी (नाम, जन्मतिथि, पिनकोड) दें।
- डिटेल्स मैच होने पर एग्जीक्यूटिव आपको आपका आधार नंबर या एनरोलमेंट आईडी (EID) बता देगा।
3. आधार सेवा केंद्र
अगर ऊपर के दोनों तरीके काम नहीं कर रहे, तो आप अपने नजदीकी आधार केंद्र पर जा सकते हैं:
- वहाँ अपना नाम और पता बताएं।
- बायोमेट्रिक (फिंगरप्रिंट या आईरिस स्कैन) के जरिए आपकी पहचान सत्यापित की जाएगी।
- वेरिफिकेशन सफल होने पर आपको ₹30 का मामूली शुल्क देकर ई-आधार का प्रिंटआउट तुरंत मिल जाएगा।
