गीजर इस्तेमाल करने वाले हो जाएं सावधान, पति-पत्नी की मौत... भूलकर भी न करें ये गलती

punjabkesari.in Monday, Dec 22, 2025 - 07:04 PM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले की एक कॉलोनी में एक सरकारी कर्मचारी और उसकी पत्नी की गीजर से गैस के रिसाव के कारण दम घुटने से मौत हो गयी। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। अपर पुलिस अधीक्षक विक्रम दहिया ने बताया कि गुरुकुल पुरम इलाके में एक घर के अंदर बाथरूम में पति-पत्नी का शव मिलने की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और बाथरूम का दरवाजा तोड़कर दोनों शवों को बाहर निकाला।

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान हरजिंदर (42) और उनकी पत्नी रेनू सक्सेना (40) के रूप में हुई है। अधिकारी ने बताया कि हरजिंदर विकास भवन स्थित जिला ग्रामीण विकास एजेंसी में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी था। दहिया ने बताया कि पड़ोसियों से पूछताछ में पता चला कि रेनू का हाल ही हाथ टूट गया था और हरजिंदर उसकी देखभाल करता था।

उन्होंने बताया कि रविवार देर शाम हरजिंदर अपनी पत्नी को बाथरूम में नहला रहा था और आशंका है कि गीजर से निकली गैस के कारण बाथरूम के भीतर ऑक्सीजन की कमी होने की वजह से दोनों की दम घुटने से मौके पर ही मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News