पिता ने 3 बच्चों को जहर देकर खुद भी खाया, सभी अस्पताल में... जानें वजह

punjabkesari.in Sunday, Dec 21, 2025 - 11:45 PM (IST)

नेशनल डेस्क: देवरिया जिले के भाटपार रानी थाना क्षेत्र में कथित तौर पर पत्नी से विवाद के चलते एक व्यक्ति ने रविवार को अपने तीन बच्चों को जहर देकर फिर खुद भी जहर खा लिया। पुलिस ने यह जानकारी दी। उसने बताया कि चारों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भाटपार रानी के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) अंशुमन श्रीवास्तव ने बताया कि भाटपार थाना क्षेत्र के भारोली गांव में रानू गोंड (42) रविवार को पारिवारिक विवाद के चलते चाय में जहर मिलाकर अपने तीन बच्चों श्याम (चार), माधुरी (तीन) और सुंदर (दो) को पिला दिया और फिर उसने खुद भी वही जहरीली चाय पी ली।

सीओ ने बताया कि सूचना मिलते ही चारों को तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उनकी गंभीर हालत देखकर डॉक्टरों ने उन्हें देवरिया के मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने बताया कि उनकी हालत स्थिर है और मामले की जांच चल रही है। उन्होंने कहा कि बताया कि रानू का अपनी पत्नी से विवाद चल रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News