रिहायशी इमारत में फटे गैस सिलेंडर, एक ही परिवार के 3 लोग जिंदा जले, इलाके में मचा हड़कंप
punjabkesari.in Tuesday, Dec 30, 2025 - 01:18 AM (IST)
नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में सोमवार को एक रिहायशी इमारत में लगी भीषण आग ने पूरे इलाके को दहला दिया। वसुंधरा रेजिडेंसी कॉलोनी में स्थित एक मकान की दूसरी मंजिल पर अचानक आग भड़क उठी, जिसमें एक ही परिवार के तीन सदस्यों की जिंदा जलकर मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गया।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड
न्यूज एजेंसी के अनुसार, पुलिस अधिकारी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि आग की सूचना मिलते ही नई मंडी थाना क्षेत्र की फायर ब्रिगेड टीम मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। दूसरी मंजिल से तीन शव बरामद किए गए।
मां और दो बेटों की गई जान
मृतकों की पहचान अमित गौर (50), उनके भाई नितिन गौर (45) और उनकी मां सुशीला (68) के रूप में हुई है। हादसे में एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गया, जिसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
सिलेंडर फटने से आग ने लिया विकराल रूप
पुलिस के मुताबिक, आग के दौरान घर में रखे दो घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर फट गए, जिससे आग ने भयावह रूप ले लिया। मौके से एक अंगीठी (पोर्टेबल चूल्हा) भी बरामद हुई है, जिसके आधार पर आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
इलाके में मचा हड़कंप, जांच जारी
बताया गया कि मृतक अमित गौर सहारनपुर में कानूनगो के पद पर तैनात थे। वह मूल रूप से शामली जिले के रहने वाले थे और मुजफ्फरनगर में किराए के मकान में परिवार के साथ रह रहे थे। हादसे के बाद कॉलोनी में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने भी बचाव की कोशिश की, लेकिन आग की तीव्रता के चलते परिवार को बचाया नहीं जा सका।
