दिल्ली ब्लास्ट से पहले आतंकी उमर का बंद कमरे में रिकाॅर्ड किया वीडियो आया सामने, फ्लूएंट इंग्लिश में दी थी धमाके की प्लानिंग

punjabkesari.in Tuesday, Nov 18, 2025 - 09:51 AM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली के लाल किले के पास हुए भयंकर ब्लास्ट के कुछ समय पहले आतंकी मोहम्मद उमर नबी का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसने जांच एजेंसियों और सुरक्षा विशेषज्ञों की रुचि बढ़ा दी है। वीडियो में उमर नबी अकेले कमरे में बैठकर कैमरे के सामने बोल रहा है और आत्मघाती हमलों के पीछे अपने दृष्टिकोण को विस्तार से पेश कर रहा है।

वीडियो में उमर ने क्या कहा?

वीडियो में उमर अपने टी-शर्ट पर लैपल लगाकर बैठा है और अंग्रेजी में बोलते हुए सुसाइड बमिंग को “गलत समझा गया विचार” बताते हुए कहता है कि लोग इसकी असलियत को समझने में नाकाम रहते हैं। वह आगे कहते हैं कि, “जब कोई व्यक्ति यह मान ले लेता है कि उसकी मृत्यु निश्चित समय और स्थान पर होगी, तो वह मानसिक रूप से खतरनाक स्थिति में चला जाता है और सोचता है कि मृत्यु ही उसकी अंतिम मंज़िल है। लेकिन ऐसी सोच किसी लोकतांत्रिक या इंसानी व्यवस्था में स्वीकार्य नहीं हो सकती। यह जीवन, समाज और कानून के बुनियादी सिद्धांतों का उल्लंघन है।” 

वीडियो में उमर नबी काफी शांत और आत्मविश्वासी दिखाई दे रहे हैं, और सिर हिलाते हुए अपनी बात समझाने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि, वीडियो में उनके सुसाइड बॉम्बिंग पर आगे के विचार सामने नहीं आए।

आतंकियों के मनोविज्ञान के अध्ययन में मदद

विशेषज्ञों का कहना है कि यह वीडियो आतंकियों के मानसिक और मनोवैज्ञानिक दृष्टिकोण को समझने में मददगार हो सकता है। उनके भाषण से यह पता चलता है कि कैसे आत्मघाती हमलों के पीछे मानसिक स्थितियाँ और धार्मिक या राजनीतिक सोच काम करती हैं।

दिल्ली ब्लास्ट की घटना और जांच

लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए इस धमाके में अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है। धमाका तब हुआ जब कार में बैठे एक शख्स ने खुद को उड़ाया। जांच एजेंसियों ने आतंकी उमर की पहचान उसके डीएनए सैंपल से सुनिश्चित की है। पुलिस ने दिल्ली, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर से कई लोगों को गिरफ्तार किया है। इस मामले का संबंध फरीदाबाद में बरामद 2900 किलो विस्फोटक से भी जोड़ा गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anu Malhotra

Related News