केंद्र ने दिल्ली ब्लास्ट को जघन्य आतंकी घटना दिया करार, कहा-'दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा'

punjabkesari.in Wednesday, Nov 12, 2025 - 08:49 PM (IST)

नेशनल डेस्क : केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को दिल्ली के लाल किला के पास 10 नवंबर को हुए कार विस्फोट की कड़ी निंदा की और इसे एक "जघन्य आतंकवादी घटना" करार दिया। कैबिनेट ने इस हमले के अपराधियों, उनके सहयोगियों और प्रायोजकों को न्याय के कटघरे में लाने का संकल्प लिया।

CCS के बाद कैबिनेट में शोक और संकल्प
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में एक प्रस्ताव पारित किया गया, जिसमें हमले में हुए जान-माल के नुकसान पर गहरा दुख व्यक्त किया गया। मारे गए पीड़ितों को श्रद्धांजलि देने के लिए दो मिनट का मौन भी रखा गया। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कैबिनेट का प्रस्ताव पढ़ते हुए कहा, "देश ने 10 नवंबर को लाल किले के पास एक कार विस्फोट के माध्यम से राष्ट्र-विरोधी ताकतों द्वारा किए गए एक जघन्य आतंकवादी घटना को देखा है।"

शून्य सहिष्णुता नीति दोहराई गई
मंत्रिमंडल ने पीड़ित परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की। इसने तत्काल सहायता प्रदान करने वाले चिकित्सा कर्मियों और आपातकालीन प्रतिक्रियादाताओं के प्रयासों की भी सराहना की। इस विस्फोट को "कायरतापूर्ण और निंदनीय कृत्य" बताते हुए, कैबिनेट ने आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों के प्रति भारत की शून्य सहिष्णुता (Zero-Tolerance) की नीति को दोहराया। इसने दुनिया भर की विभिन्न सरकारों से प्राप्त एकजुटता और समर्थन की अभिव्यक्तियों को भी स्वीकार किया।

उच्च-स्तरीय निगरानी और त्वरित जांच के निर्देश
कैबिनेट ने सुरक्षा एजेंसियों, अधिकारियों और नागरिकों की समय पर और समन्वित प्रतिक्रिया की प्रशंसा की, जिन्होंने संकट के दौरान साहस और करुणा के साथ काम किया। कैबिनेट ने जांच को "अत्यंत तत्परता और पेशेवरपन" के साथ आगे बढ़ाने का निर्देश दिया और कहा कि सरकार उच्चतम स्तरों पर स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रही है। अपने संकल्प को दोहराते हुए, प्रस्ताव का निष्कर्ष यह रहा कि सरकार राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति अपनी चिरस्थायी प्रतिबद्धता के अनुरूप, सभी नागरिकों के जीवन और कल्याण की सुरक्षा के लिए दृढ़ संकल्पित है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Shubham Anand