Delhi Blast Case: दिल्ली धमाके से पहले आतंकी डॉ. उमर का वीडियो आया सामने, CCTV में बिना मास्क घूमते दिखा
punjabkesari.in Thursday, Nov 13, 2025 - 12:02 PM (IST)
नेशनल डेस्क: दिल्ली में लाल किले के पास हुए धमाके की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे इस मामले में नए खुलासे सामने आ रहे हैं। अब एक नया CCTV वीडियो सामने आया है जिसमें आतंकी डॉ. उमर नबी स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है। वीडियो में वह बिना मास्क लगाए इलाके में टहलते हुए नजर आ रहा है। यह फुटेज 10 नवंबर का बताया जा रहा है, जब धमाका हुआ था। वीडियो में उमर को तुर्कमान गेट स्थित एक मस्जिद के पास घूमते देखा गया है। माना जा रहा है कि ब्लास्ट को अंजाम देने से पहले वह यहीं पहुंचा था।
50 से ज्यादा CCTV में दिखा आतंकी उमर
जांच एजेंसियों को अब तक की जांच में उमर की मौजूदगी 50 से अधिक CCTV कैमरों में दिखी है। ये कैमरे दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में लगे हैं। फुटेज में उमर को विभिन्न जगहों पर जाते और अपनी i20 कार में सफर करते देखा गया है। हालांकि पुलिस जांच में यह स्पष्ट हो चुका है कि डॉ. उमर की मौत उसी ब्लास्ट में हुई, जिसे उसने खुद अंजाम दिया था। अधिकारियों ने बताया कि उसकी मां के DNA सैंपल को ब्लास्ट साइट से मिले हड्डियों और दांतों के सैंपल से मिलाया गया, जो पूरी तरह मैच हो गए।
मस्जिद में नमाज के बाद निकला ब्लास्ट के लिए
सूत्रों के मुताबिक, उमर धमाके से पहले पुरानी दिल्ली की फैज इलाही तुर्कमान मस्जिद में गया था, जहां उसने करीब 10 मिनट तक ठहरकर नमाज अदा की। इसके बाद वह अपनी कार लेकर निकल पड़ा। बताया जा रहा है कि उसने पहले सुनहरी मस्जिद की पार्किंग में करीब तीन घंटे तक कार खड़ी की थी, फिर वहां से निकलकर सीधे लाल किले की ओर गया, जहां कुछ समय बाद भयानक विस्फोट हुआ।
अल-फलाह यूनिवर्सिटी में था असिस्टेंट प्रोफेसर
जांच में यह भी पता चला है कि उमर नबी हरियाणा की अल-फलाह यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर था। शिक्षित और तकनीकी रूप से दक्ष होने के बावजूद उसने आतंकी रास्ता चुना और एक बड़ी साजिश को अंजाम दिया। पुलिस अब उमर के संपर्कों, मोबाइल डेटा, और CCTV टाइमलाइन का गहन विश्लेषण कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि धमाके में उसके साथ कोई और शामिल था या नहीं।
