दिल्ली ब्लास्ट पर मचा सियासी बवाल, विपक्ष ने उठाए सुरक्षा पर सवाल, उमर अब्दुल्ला बोले- सभी कश्मीरी आतंकी नहीं
punjabkesari.in Thursday, Nov 13, 2025 - 05:35 PM (IST)
नेशनल डेस्क: दिल्ली के लाल किला के पास हुए बम धमाके के बाद सुरक्षा एजेंसियां गुनहगारों की तलाश में जुटी हैं। दूसरी ओर इस आतंकी हमले को लेकर केंद्र सरकार अब विपक्षी दलों के निशाने पर आ गई है। इस हमले के बाद सियासत काफी गरमा गई है। इस हमले पर विपक्ष ने सुरक्षा में हुई चूक और आतंकी मॉड्यूल को पकड़ने में देरी को लेकर सरकार पर तीखे सवाल उठाए हैं।
<
Jammu, J&K: On the car explosion near Delhi's Red Fort Metro Station, Chief Minister Omar Abdullah says, "No matter how much we condemn this incident, it will still not be enough. The killing of innocent people in this manner cannot be justified by any religion or ideology. The… pic.twitter.com/cMw20DsgOL
— IANS (@ians_india) November 13, 2025
>
उमर अब्दुल्ला बोले
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने लाल किला बम ब्लास्ट की कड़ी निंदा की और कहा कि निर्दोष लोगों की मौत को उचित नहीं ठहराया जा सकता।"सबको यह समझने की जरूरत है कि जम्मू-कश्मीर में रहने वाले सभी लोग आतंकवादी नहीं हैं, न ही सभी लोग आतंकवाद का समर्थन करते हैं।"उन्होंने कश्मीरी समुदाय को इस घटना से न जोड़ने की अपील की।

सुप्रिया श्रीनेत ने भी विपक्ष पर उठाए सवाल
कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने दिल्ली ब्लास्ट को लेकर केंद्र सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि सरकार ने इस घटना को आतंकवादी हमला तो माना, लेकिन पाकिस्तान पर एक शब्द तक नहीं कहा। श्रीनेत ने सवाल उठाया- क्या भारत में कोई भी आतंकी हमला पाकिस्तान के बिना हो सकता है?
