Delhi Blast New Video : लाल किला धमाके का नया CCTV फुटेज आया सामने, ट्रैफिक के बीच हुआ ब्लास्ट
punjabkesari.in Thursday, Nov 13, 2025 - 06:06 AM (IST)
नेशनल डेस्क: देश की राजधानी दिल्ली में हुए लाल किला धमाके का एक नया और सबसे स्पष्ट CCTV फुटेज सामने आया है, जिसने इस वारदात की भयावहता और तबाही का पैमाना उजागर कर दिया है।वीडियो में साफ दिख रहा है कि जिस i20 कार में धमाका हुआ, वह उस वक्त घने ट्रैफिक के बीच चल रही थी। अचानक एक तेज धमाका होता है- भारी आग की लपटें उठती हैं, आसपास की गाड़ियां चपेट में आ जाती हैं और पूरा इलाका दहल उठता है।
धमाके के बाद अफरातफरी का मंजर
वीडियो में देखा जा सकता है कि धमाके के कुछ ही सेकंड बाद सड़क पर अफरातफरी मच जाती है। लोग गाड़ियों से कूदकर भागने लगते हैं, कई वाहनों के एयरबैग खुल जाते हैं, जबकि कुछ बाइक सवार संतुलन खोकर गिर पड़ते हैं। धमाके के बाद आसमान में धुआं और आग की लपटें फैल जाती हैं, और चारों तरफ चीख-पुकार गूंजने लगती है।
सूत्रों के मुताबिक, यह फुटेज अब तक का सबसे क्लोज-एंगल वीडियो है, जो धमाके के वास्तविक इम्पैक्ट को स्पष्ट रूप से दिखाता है। जांच एजेंसियां अब इस फुटेज की फॉरेंसिक एन्हांसमेंट करवा रही हैं ताकि धमाके की सटीक तकनीकी जानकारी जुटाई जा सके।
दिल्ली ब्लास्ट का एक और नया CCTV फुटेज सामने आया है.
— Versha Singh (@Vershasingh26) November 12, 2025
ब्लास्ट से पहले रोड पर काफी गाड़ियां थी. भीड़भाड़ थी. अचानक ब्लास्ट हुआ, CC कैमरे बंद हो गए. #delhiblast pic.twitter.com/7kG3sqhvjj
सरकार ने कहा- यह आतंकी हमला है
गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को उच्चस्तरीय बैठक बुलाई थी, जिसमें सभी प्रमुख जांच एजेंसियों को तेज़ और पेशेवर जांच के निर्देश दिए गए। बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में सरकार ने इस धमाके को जघन्य आतंकी हमला (heinous terror incident) करार दिया। बैठक में यह दोहराया गया कि देश में आतंकवाद के प्रति ज़ीरो टॉलरेंस की नीति जारी रहेगी। कैबिनेट ने दो मिनट का मौन रखकर मृतकों को श्रद्धांजलि दी और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
12 लोगों की मौत, टेरर नेटवर्क के संकेत
यह भयावह धमाका सोमवार, 10 नवंबर की शाम को हुआ था, जिसमें 12 लोगों की मौत और कई अन्य घायल हुए। इससे पहले ही फरीदाबाद से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की जा चुकी थी, जिससे एक व्हाइट कॉलर टेरर नेटवर्क के सक्रिय होने की पुष्टि हुई। सूत्रों का कहना है कि जांच एजेंसियों ने अब तक कई डॉक्टरों को हिरासत में लिया है, जिनके इस हमले से सीधे तार जुड़ते नजर आ रहे हैं।
