दिल्ली ब्लास्ट पर सामने आया पीएम मोदी का बयान, बोले- गुनाहगारों को बख्शा नहीं जाएगा

punjabkesari.in Tuesday, Nov 11, 2025 - 12:21 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली ब्लास्ट पर पीएम मोदी ने बड़ा बयान दिया है। पीएम बोले हमले के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। पीएम मोदी इस समय दो दिवसीय भूटान के आधिकारिक दौरे पर गए हैं। इस दौरे के दौरान उन्होंने वहाँ एक जनसभा को संबोधित करते हुए स्पष्ट संदेश दिया कि इस आतंकी घटना के पीछे शामिल किसी भी षड्यंत्रकारी को बख्शा नहीं जाएगा।

<

>

पीएम मोदी ने अपनी स्पीच की शुरुआत भारी मन से की। उन्होंने कहा,"आज मैं यहां बहुत भारी मन से आया हूं। कल शाम दिल्ली में हुई भयावह घटना ने सभी के मन को व्यथित कर दिया है। इसके पीछे के षड्यंत्रकारियों को बख्शा नहीं जाएगा।" प्रधानमंत्री के इस बयान से साफ है कि सरकार दिल्ली ब्लास्ट के दोषियों के खिलाफ सख्त और निर्णायक कार्रवाई करने की तैयारी में है। यह बयान ऐसे समय आया है जब भारत की सुरक्षा एजेंसियाँ इस आतंकी हमले के पीछे के नेटवर्क की गहराई से जाँच कर रही हैं।

जांच में जुटीं एजेंसियां-

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा, "मैं कल रातभर इस घटना की जाँच में जुटी सभी एजेंसियों के साथ, सभी महत्वपूर्ण लोगों के साथ संपर्क में था। विचार-विमर्श चल रहा था, जानकारियों के तार जोड़े जा रहे थे।" उन्होंने देश को आश्वस्त किया कि "हमारी एजेंसियाँ इस षड्यंत्र की तह तक जाएंगी।" यह बयान दिखाता है कि पीएम मोदी इस आतंकी घटना को कितनी गंभीरता से ले रहे हैं और सरकार जल्द से जल्द साजिश का पर्दाफाश करना चाहती है।

 भूटान के साथ संबंध पर दिया जोर

आतंकवाद पर कड़ा रुख अपनाने के तुरंत बाद पीएम ने भूटान के साथ भारत के गहरे संबंधों पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि "आज का दिन भूटान के लिए, भूटान के राज परिवार के लिए और विश्व शांति में विश्वास रखने वाले सभी लोगों के लिए बहुत अहम है।"

पीएम मोदी ने आगे कहा, "सदियों से भारत और भूटान का संबंध बहुत ही गहन, आत्मीय और सांस्कृतिक रहा है। इसलिए, इस महत्वपूर्ण अवसर पर शामिल होना, भारत का और मेरा कमिटमेंट था।" यह बयान भारत की 'पड़ोसी पहले' की नीति और भूटान के प्रति विशेष निष्ठा को मजबूती देता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News