दिल्ली के बवाना में तड़के फैक्ट्री में धमाके के साथ लगी आग, इमारत जमींदोज

punjabkesari.in Saturday, May 24, 2025 - 09:07 AM (IST)

नई दिल्ली: देश की राजधानी आज तड़के उस समय दहल गई जब बवाना औद्योगिक क्षेत्र की एक फैक्ट्री में जोरदार धमाके के साथ आग भड़क उठी। धमाका इतना भीषण था कि इमारत ढह गई और आसपास के इलाकों में अफरा-तफरी मच गई।

यह घटना बवाना के सेक्टर 2, DSIDC इलाके के J-10 स्थित फैक्ट्री में सुबह लगभग 4:48 बजे हुई। आग लगते ही फैक्ट्री में एक बड़ा विस्फोट हुआ, जिससे पूरी इमारत ढह गई। घटना की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का काम शुरू कर दिया।

मौके पर 17 दमकल गाड़ियां, अब तक कोई घायल नहीं

फायर ब्रिगेड की 17 गाड़ियां आग पर काबू पाने के प्रयास में लगातार जुटी हैं। अब तक किसी के घायल या हताहत होने की पुष्टि नहीं हुई है, जो एक बड़ी राहत की बात है। हालांकि, घटनास्थल से उठता धुएं का गुबार दूर-दूर तक देखा जा सकता है।

कारणों की जांच जारी

अधिकारियों के अनुसार, आग लगने की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है। आग पर पूरी तरह काबू पाने के बाद जांच शुरू की जाएगी। फिलहाल आसपास के इलाके को घेर लिया गया है और सुरक्षा इंतजाम कड़े कर दिए गए हैं।

कोटला मुबारकपुर में भी हाल ही में लगी थी आग

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले कोटला मुबारकपुर के एक व्यस्त बाजार में भी आग लगने की घटना सामने आई थी। उस मामले में सुबह 4:08 बजे आग लगी थी और दमकल विभाग की 9 गाड़ियों ने लगभग दो घंटे में आग पर काबू पाया था। वहां भी कोई हताहत नहीं हुआ था, लेकिन कई दुकानें जिनमें कपड़े, कॉस्मेटिक और स्टेशनरी की बिक्री होती थी, बुरी तरह प्रभावित हुई थीं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News