दिल्ली के सैनिक फार्म क्षेत्र में बिना अनुमति बना बंगला DDA ने किया ध्वस्त
punjabkesari.in Friday, Dec 12, 2025 - 01:14 PM (IST)
नेशनल डेस्क : दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए सैनिक फार्म क्षेत्र में स्थित एक बंगले को ध्वस्त करना शुरू कर दिया है। यह कार्रवाई अतिक्रमण विरोधी अभियान के तहत की जा रही है, जिसका मकसद अवैध निर्माण और भूमि हड़पने की घटनाओं पर कड़ा संदेश देना है।
#WATCH | The Delhi Development Authority (DDA) is demolishing a bungalow in the Sainik Farm area as part of its anti-encroachment drive. pic.twitter.com/fLQd3YaRsJ
— ANI (@ANI) December 12, 2025
सूत्रों के अनुसार, यह बंगला बिना अनुमति और नियमों का उल्लंघन करते हुए बनाया गया था। DDA की टीम मौके पर पहुंची और निर्माण को तहस-नहस करना शुरू कर दिया। अधिकारियों का कहना है कि अतिक्रमण के खिलाफ यह कदम शहर में कानूनी कार्रवाई और नियमों के पालन को सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण है।
