रक्षा मंत्री से मिले नाराज जनरल प्रवीण बख्शी ,दे सकते हैं इस्तीफा
punjabkesari.in Thursday, Dec 22, 2016 - 08:29 AM (IST)

नई दिल्ली: वरिष्ठ होने के बावजदू सेना प्रमुख की दौड में पीछे रहे सेना की पूर्वी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल प्रवीण बख्शी ने उनके भविष्य के फैसले को लेकर चल रही अटकलबाजियों के बीच आज यहां रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर से मुलाकात की।
सरकार ने दो वरिष्ठ ले.जनरलों को नजरअंदाज कर उनसे कनिष्ठ ले. जनरल बिपिन रावत को सेना प्रमुख नियुक्त किया है। ले. जनरल बख्शी सेना में सबसे वरिष्ठ कमांडर हैं और इस घटनाक्रम को लेकर विपक्षी दलों ने विवाद खडा किया हुआ है। दक्षिणी कमान के प्रमुख ले. जनरल पी एम हरिज भी ले. जनरल रावत से वरिष्ठ हैं। रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने 15 मिनट की मुलाकात को शिष्टाचार भेंट करार दिया है। उधर सूत्रों का कहना है कि रक्षा मंत्री ने ले. जनरल बख्शी को मिलने के लिए बुलाया था और इसे सरकार की ओर से उन्हें सांत्वना देने के रूप में देखा जा रहा है।
अटकलों का बाजार गर्म है कि सरकार ले. जनरल बख्शी को चीफ आफ डिफेंस स्टाफ कमेटी (सीडीएस) के पद पर नियुक्त कर सकती है वहीं कुछ लोगों का यह भी कहना है कि उपेक्षा से नाराज ले. जनरल इस्तीफा भी दे सकते हैं। रक्षा मंत्री से मिलने के बाद वह रक्षा मंत्रालय में निवर्तमान सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह सुहाग से भी मिले। हाल ही में समाप्त हुए संसद के शीतकालीन सत्र में एक सवाल के जवाब में सरकार ने कहा है कि राजनीतिक आम सहमति नहीं बन पाने के कारण अभी सीडीएस के पद पर नियुक्ति में समय लगेगा। यह मुद्दा पिछले डेढ दशक से लटका हुआ है।