आतंकी हमले पर एलजी की पहली प्रतिक्रिया- इसके पीछे जो भी है, उसे बख्शा नहीं जाएगा
punjabkesari.in Tuesday, Apr 22, 2025 - 05:27 PM (IST)

नेशनल डेस्क : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं। इस हमले में कुल 12 लोग घायल हुए हैं। घटना उस समय हुई जब कुछ पर्यटक घुड़सवारी कर रहे थे। आतंकी संगठन TRF (द रेजिस्टेंस फ्रंट) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।
हमले के बाद जम्मू-कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा ने कहा कि इस हमले के पीछे जो भी लोग हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। खबर अपडेट की जा रही है...