सुसाइड या मर्डर... घर में मिलीं एक ही परिवार के चार लोगों की लाश, जांच में जुटी पुलिस

punjabkesari.in Monday, Feb 17, 2025 - 08:28 PM (IST)

नेशनल डेस्क : कर्नाटक के मैसूरु में एक घर में सोमवार को एक परिवार के चार लोग मृत पाए गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, यह घटना शहर के विश्वेश्वरैया नगर में हुई। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान चेतन (45), उनकी पत्नी रूपाली (43), उनके बेटे कुशाल (15) और चेतन की मां प्रियंवदा (62) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, घटनास्थल से बरामद सुसाइड नोट में लिखा था कि किसी को भी मौतों के लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया जाना चाहिए और अधिकारियों से अनुरोध है कि वे इसके लिए उनके परिवार के किसी भी सदस्य को परेशान न करें।

चेतन ने दावा किया कि वह आर्थिक तंगी से गुजर रहा था क्योंकि उसने हाल ही में संकल्प अपार्टमेंट में दो फ्लैट खरीदे थे और इसके लिए कर्ज लिया था। चेतन ने नोट में लिखा था कि उनके पास लोन चुकाने के लिए पैसे नहीं थे, जिसके बारे में पुलिस को संदेह है कि शायद इसी वजह से उसने इतना बड़ा कदम उठाया। पुलिस के एक अधिकारी ने प्रारंभिक जांच के हवाले से बताया कि संदेह है कि चेतन ने अपने परिवार के सदस्यों को जहर दिया और फिर खुद फांसी लगा ली।

उन्होंने बताया, “हमें संदेह है कि उसने उन्हें (परिवार के सदस्यों को) जहर दिया होगा और फिर उनका गला घोंट दिया होगा। लेकिन यह केवल हमारा संदेह है और मौत के सटीक कारण के बारे में अभी तक स्पष्टता नहीं है। हम मौत के सटीक कारण का पता लगाने के लिए पोस्टमार्टम और फोरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं।” मैसूरु पुलिस आयुक्त सीमा लाटकर ने बाद में पत्रकारों को बताया कि विद्यारण्यपुरा के संकल्प अपार्टमेंट में एक परिवार के चार लोग मृत मिले हैं। वे लोग दो अलग-अलग ‘फ्लैट' में रह रहे थे, जिसमें से एक में चेतन की मां रहती थी, जबकि दूसरे में वह अपनी पत्नी और अपने बेटे के साथ रहता था।

पुलिस आयुक्त के अनुसार, चेतन मूल रूप से हासन के गोरूर का रहने वाला है, जबकि उसकी पत्नी मैसूरु निवासी थी। अमेरिका से चेतन के भाई (भरत) ने फोन किया और संदेह होने पर उसने रूपाली के माता-पिता को फोन कर चेतन के परिवार के बारे में पूछा। रूपाली के माता-पिता जब अपार्टमेंट पहुंचे तब यह मामला सामने आया और सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। उन्होंने बताया कि चेतन एक ‘मैकेनिकल इंजीनियर' था और 2019 में मैसूरु आने से पहले वह दुबई में काम करता था।

यहां ऑनलाइन प्रक्रिया का उपयोग करके मजदूरों को सऊदी भेजने का काम करता था। मौत के कारण के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला और अपराध स्थल अधिकारी (एसओसीओ) की टीम मामले की जांच कर रही है। उनसे जानकारी मिलने के बाद ही कुछ बताया जा सकेगा। उन्होंने बताया, ‘‘कल (रविवार) को परिवार गोरुर स्थित मंदिर गया था और उन्होंने मैसूरु के कुवेंपु नगर स्थित चेतन के ससुराल में रात्रि भोजन किया।'' पुलिस आयुक्त ने बताया, ‘‘चारों लोगों की मौत के मामले की जांच की जा रही है।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News