Saurabh Rajput Murder Case: मर्डर केस में नया मोड़, मुस्कान और साहिल ने जेल में रखी दो चौंकाने वाली मांगें

punjabkesari.in Thursday, Apr 17, 2025 - 10:44 AM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के चर्चित सौरभ राजपूत मर्डर केस में एक बार फिर नया मोड़ सामने आया है। हत्या के आरोप में जेल में बंद साहिल शुक्ला और मुस्कान रस्तोगी ने अब जेल प्रशासन के सामने दो चौंकाने वाली मांगें रखी हैं। दोनों की वर्चुअल कोर्ट पेशी के दौरान यह खुलासा हुआ, जब उन्होंने न सिर्फ जमानत की गुहार लगाई बल्कि एक खास वकील की मदद लेने की भी इजाजत मांगी। वहीं पेशी के दौरान मुस्कान के भावुक इशारों और साहिल से मिलने की जिद ने सबका ध्यान खींचा।

सरकारी वकील पर नहीं है भरोसा

मुस्कान और साहिल ने जेल सुपरिंटेंडेंट से साफ शब्दों में कहा कि उन्हें सरकारी वकील की पैरवी पर भरोसा नहीं है। उनका मानना है कि केस की सुनवाई के दौरान उनका पक्ष ठीक से नहीं रखा जा रहा। इसलिए वे चाहते हैं कि उन्हें जेल से जमानत दी जाए, ताकि वे बाहर आकर किसी काबिल प्राइवेट वकील की मदद से अपना केस लड़ सकें।

मुस्कान ने साहिल से मिलने की कोशिश की, जेलर ने रोका

पेशी के दौरान भावुक क्षण तब आया जब मुस्कान रस्तोगी ने साहिल से मिलने की कोशिश की। जैसे ही दोनों वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम में लाए गए, मुस्कान साहिल की तरफ बढ़ने लगी। उसने जेलर से विनती की कि उसे सिर्फ 2 मिनट के लिए साहिल से मिलने दिया जाए, लेकिन जेलर ने सख्ती से मना कर दिया। इसी दौरान मुस्कान की आंखें भर आईं और वह इशारों में साहिल को कुछ बताने लगी। बताया जा रहा है कि मुस्कान ने साहिल को अपनी प्रेग्नेंसी का इशारा किया, जिसे देखकर साहिल भी भावुक हो गया।

प्रेग्नेंसी को लेकर पहले भी कर चुकी है खुलासा

मुस्कान इससे पहले भी पुलिस पूछताछ के दौरान दावा कर चुकी है कि वह साहिल के बच्चे की मां बनने वाली है। अब वीडियो कॉल में हुए इस इशारे ने उस दावे को और मजबूत किया है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि मेडिकल रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगी।

28 अप्रैल को होगी अगली सुनवाई

पेशी के बाद कोर्ट ने इस केस की अगली सुनवाई की तारीख 28 अप्रैल तय की है। तब तक दोनों आरोपियों की डिमांड पर जेल प्रशासन और पुलिस विभाग की ओर से विचार किया जा रहा है। सूत्रों का कहना है कि दोनों की डिमांड को लेकर उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेजी गई है और कानूनी पहलुओं की जांच की जा रही है।

क्या है पूरा मामला?

बता दें कि 19 मार्च 2025 को मेरठ में सौरभ राजपूत की हत्या कर दी गई थी। इस हत्या के पीछे मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला का नाम सामने आया। पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि यह प्रेम-साजिश और विश्वासघात का मामला था। सौरभ को रास्ते से हटाने के लिए उसकी हत्या की गई थी। तब से दोनों आरोपी जेल में बंद हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News