डोली की जगह उठी अर्थी, रात में ऐसा क्या हुआ कि दुल्हन की मिली लाश?

punjabkesari.in Saturday, Apr 19, 2025 - 10:21 AM (IST)

नेशनल डेस्क. राजस्थान के डूंगरपुर ज़िले से एक बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है। सरोदा थाना क्षेत्र के शिवराजपुर गांव में शादी की तैयारियों के बीच उस समय मातम छा गया, जब शादी से ठीक एक दिन पहले दुल्हन का शव गांव के पास एक कुएं में मिला।

शादी की तैयारियों में जुटा था परिवार

मृतका की पहचान नेहा प्रजापत के रूप में हुई है, जो नारायण प्रजापत की बेटी थी। शुक्रवार को पूरे परिवार में शादी की तैयारियाँ जोरों पर थीं। शनिवार 19 अप्रैल को भिलुड़ा गांव से बारात आने वाली थी। घर में मिठाइयाँ बनाई जा रही थीं, बारात के स्वागत की तैयारियाँ हो रही थीं और हर तरफ खुशी का माहौल था। एक दिन पहले गुरुवार शाम को ही पारंपरिक रीति-रिवाज़ों के तहत नेहा का बिनोला समारोह घोड़ी पर सवार होकर धूमधाम से निकाला गया था। बैंड-बाजे और डांस के साथ पूरा गांव खुशी में शामिल हुआ था।

कुएं में मिला दुल्हन का शव

लेकिन शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब गांव के कुछ लोगों ने देखा कि कुएं में एक लड़की का शव पड़ा है, जब उन्होंने पास जाकर देखा, तो वह कोई और नहीं, बल्कि दुल्हन नेहा थी। तुरंत ही यह खबर पूरे गांव में फैल गई। परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और नेहा को कुएं से बाहर निकालकर सागवाड़ा अस्पताल ले गए। लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

पिता ने जताया हत्या का शक

दुल्हन के पिता नारायणलाल प्रजापत का कहना है कि उनकी बेटी बहुत खुश थी और शादी को लेकर उत्साहित भी। उन्हें शक है कि नेहा को मरने के लिए मजबूर किया गया या फिर किसी ने उसे मारकर कुएं में फेंक दिया। उन्होंने इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।

पुलिस कर रही है जांच

सरोदा थाना प्रभारी भुवनेश कुमार ने जानकारी दी है कि नेहा के पिता की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम और जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि नेहा की मौत कैसे हुई- यह आत्महत्या है, हादसा या हत्या।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News