प्रेमी को घर बुलाया… फिर शिक्षिका ने बना दिया ‘कंकाल’, रोंगटे खड़ा कर देगी ये कहानी!
punjabkesari.in Wednesday, Apr 16, 2025 - 02:25 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राजस्थान के जोधपुर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक सरकारी स्कूल में पढ़ाने वाली शिक्षिका ने अपने ही प्रेमी की हत्या कर दी। इस साजिश में उसका सहयोगी भी एक शिक्षक ही निकला। घटना ने इलाके में खलबली मचा दी है। चूरू जिले का रहने वाला नीतेन्द्रराज उर्फ प्रदीप वाल्मीकि और शिक्षिका ममता मीणा के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध थे। लेकिन प्यार के इस रिश्ते का अंजाम इतना भयानक होगा, किसी ने सोचा नहीं था।
देचू बुलाकर रची हत्या की साजिश
जानकारी के अनुसार, ममता मीणा और उसके साथी शिक्षक जयकरण मीणा ने प्रदीप को जोधपुर के देचू बुलाया। दोनों ने मिलकर धोखे से उसकी हत्या कर दी और फिर सबूत मिटाने के लिए शव को सड़क किनारे फेंक दिया। शव कुछ दिनों बाद कंकाल के रूप में मिला।
कंकाल मिलने से खुला राज
नवंबर 2023 में देचू बाजार से एक किलोमीटर दूर हाईवे के पास पुलिस को एक सिर का कंकाल मिला था। डीएनए जांच से पुष्टि हुई कि यह कंकाल प्रदीप का था। इसके बाद पुलिस ने जांच की रफ्तार बढ़ाई और मामले में चौंकाने वाले खुलासे हुए।
मोबाइल ने खोल दिया सारा भेद
पुलिस को मृतक का मोबाइल एक निजी बस में मिला। इसी मोबाइल से शिक्षिका ममता के साथ की गई बातचीत, रिकॉर्डिंग और फोटो के जरिए पुलिस को पुख्ता सबूत मिले।
हत्या और सबूत मिटाने का केस दर्ज
पुलिस ने हत्या और सबूत मिटाने के आरोप में शिक्षिका ममता मीणा और सहयोगी शिक्षक जयकरण मीणा को गिरफ्तार कर लिया है। कोर्ट ने दोनों को जेल भेजने का आदेश दिया है।
कहां-कहां से हैं आरोपी शिक्षक
-
ममता मीणा: राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, रामसरी (डेगाना), हाल निवासी – मनोहरपुर, जयपुर
-
जयकरण मीणा: राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, सगरा (देचू), हाल निवासी – खोरालाड़खाना, मनोहरपुर, जयपुर
पुलिस की सख्त कार्रवाई जारी
थानाधिकारी शिवराज सिंह भाटी ने बताया कि यह एक प्रेम संबंध से जुड़ा प्री-प्लांड मर्डर है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि हत्या के पीछे क्या और वजहें थीं।