एक बार फिर वायरल हुई दाऊद की बेटी और दामाद की नीजि तस्वीरें
punjabkesari.in Monday, Dec 07, 2015 - 04:32 PM (IST)

मुंबई: अंडरवर्लड डॉन दाऊद इब्राहिम की बेटी और दामाद की एक और नई तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। बता दें कि दाऊद इब्राहिम की संपत्ति नीलाम होने जा रही है। 9 दिसंबर को उसकी प्रॉपर्टी नीलाम होगी।
गौरतलब है कि अंडरवल्र्ड डॉन दाऊद की नीलाम होने वाली प्रॉपर्टी की बोली 1 करोड़ 18 लाख रूपए से शुरु होगी। वहीं आपको बता दें कि दाऊद का दामाद दुबई में अरबों का बिजनेस संभालता है। डॉन की बेटी के नाम भी अरबों रूपए की प्रॉपर्टी है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दाऊद पर तैयार हुए डॉजियर में अल नूर डायमंड्स, ओएसिस पावर एलसीसी नाम के फर्म का जिक्र है। इसके अलावा डॉलफिन कंस्ट्रक्शन, ईस्ट-वेस्ट एयरलाइन्स, किंग वीडियो और मोइन गारमेंट्स नाम की कंपनियां भी दाऊद के नाम बताई जाती है। ये भी कहा जाता है कि इनमें से अधिकतर कंपनियां दाऊद ने बेटी और दामाद के नाम कर दी हैं।
दाऊद का बिजऩेस उसके परिवार वालों के नाम पर तो है, लेकिन इसकी बागडोर डी कंपनी के मेंबर संभालते हैं। डॉजियर में फिरोज नाम के एक शख्स का भी जिक्र हुआ है, जो ओएसिस ऑयल एंड लूब एलसीसी और अल नूर डायमंड्स का काम संभालता है।
बता दें कि दाऊद के चार बच्चे हैं, जिनमें एक लड़का और तीन लड़कियां है। दाऊद की सबसे छोटी बेटी की मौत हो चुकी है। दाऊद के बेटे का नाम मोइन इब्राहिम, बड़ी बेटी का नाम माहरुख और छोटी बेटी का नाम माहरीन है। दाऊद की बड़ी बेटी माहरुख की शादी पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर जावेद मियांदाद के बेटे जुनैद मियादांद से हुई।