8 दिन बाद लौटे सास-दामाद की प्रेमकहानी का चौंकाने वाला क्लाइमेक्स, कर डाले 3 बड़े खुलासे!

punjabkesari.in Thursday, Apr 17, 2025 - 09:39 AM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक अपनी होने वाली सास को लेकर फरार हो गया। लेकिन अब दोनों ने दादों थाने में सरेंडर कर पुलिस के सामने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। राहुल नाम का युवक और उसकी होने वाली सास अनीता बीते 8 दिन से लापता थे। अब जब दोनों सामने आए हैं, तो उन्होंने बताया कि वे भागे क्यों थे, कहां-कहां छिपे और अब आगे क्या करने वाले हैं?

सास बोली- शादी करनी है, दामाद बोला- शर्त है मेरी भी
पुलिस पूछताछ में अनीता ने साफ कहा कि वह राहुल से शादी करना चाहती है। वहीं राहुल ने भी हामी भरी लेकिन एक शर्त रख दी। राहुल ने कहा कि वह अनीता से तभी शादी करेगा जब वह अपने पति से पूरी तरह रिश्ता तोड़ लेगी और समाज के सामने खुलकर इस रिश्ते को स्वीकार करेगी। दोनों ने एक-दूसरे के साथ रहने का मन बना लिया है और अब अपने फैसले पर अडिग हैं।

पति करता था मारपीट, इसलिए मदद को आया दामाद
पुलिस ने जब राहुल से पूछा कि उसने ऐसा कदम क्यों उठाया तो उसने बताया कि अनीता के पति का व्यवहार बेहद हिंसक था। वह उसे पीटता था और गालियां देता था। एक दिन अनीता का फोन आया और उसने रोते हुए कहा कि या तो राहुल उसे आकर ले जाए या वह आत्महत्या कर लेगी। राहुल ने बताया कि यह सुनते ही वह घबरा गया और बिना देरी किए उसे लेने पहुंच गया।

कासगंज में मिले, फिर बरेली से बिहार तक पहुंचे
राहुल ने बताया कि 8 अप्रैल को उसने अनीता को कासगंज बुलाया था। अनीता वहां पहुंची और फिर दोनों बरेली रवाना हो गए। इसके बाद वे लोग बिहार के मुजफ्फरपुर चले गए जहां दोनों ने अपना मोबाइल बंद कर लिया ताकि कोई उन तक न पहुंच सके। उन्होंने बताया कि वे छिपकर रह रहे थे और किसी से संपर्क नहीं किया।

सोशल मीडिया से पता चला पुलिस पीछे है, फिर किया सरेंडर
राहुल ने बताया कि दो दिन पहले दोनों ने फोन ऑन किया तो देखा कि सोशल मीडिया पर उनकी खबरें वायरल हो चुकी हैं और पुलिस उनकी तलाश कर रही है। उन्हें लगा कि अगर पकड़े गए तो मामला और बिगड़ सकता है। इसलिए खुद ही सरेंडर करने का फैसला लिया। दोनों बिहार से दिल्ली पहुंचे, फिर बस में बैठकर राया कट पर उतरे और एक गाड़ी बुक कर सीधे दादों थाने पहुंचे।

दामाद बोला- अनीता की नीयत पर शक मत कीजिए, हम शादी करेंगे
राहुल ने यह भी कहा कि अनीता के साथ उसका कोई गलत मकसद नहीं था। वह उसे सिर्फ एक अच्छी ज़िंदगी देना चाहता है। वह उसकी मदद करना चाहता था क्योंकि वह टूट चुकी थी और आत्महत्या करने वाली थी। राहुल ने बताया कि दोनों ने मिलकर तय किया कि अब वह शादी करके एक नई जिंदगी शुरू करेंगे।

पति ने खुद कहा था- राहुल पसंद है तो उसी के साथ चली जा
पुलिस को अनीता ने बताया कि उसका पति उसे लगातार ताने देता था और एक दिन तो उसने कह ही दिया कि अगर राहुल पसंद है तो उसी के साथ क्यों नहीं चली जाती? अनीता के अनुसार, उस दिन के बाद वह पूरी तरह टूट गई थी और राहुल से मदद मांग ली। अनीता के इस कदम से गांव और रिश्तेदार हैरान हैं लेकिन दोनों अपने फैसले पर कायम हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News