सास दामाद: पति 1500 देता था, वो भी हिसाब लेकर इसलिए... , सपना का चौंकाने वाला खुलासा आया सामने
punjabkesari.in Thursday, Apr 17, 2025 - 02:51 PM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से सामने आया एक हैरान कर देने वाला मामला अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन चुका है। यहां एक महिला अपने ही होने वाले दामाद के साथ फरार हो गई थी। अब महिला का बयान सामने आया है जिसमें उसने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं और फरार होने की वजह भी खुलकर बताई है।
पति 1500 रुपये देता था, वो भी मारपीट करके"
गिरफ्तार होने के बाद महिला सपना ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसका पति शराबी है। वह उसके साथ मारपीट करता था और कोई काम नहीं करता। सपना ने कहा, "मैंने एक बार घर से 1500 रुपये लिए थे तो उसने सुबह से शाम तक मुझे पीटा। कामधंधा कुछ नहीं, 6-6 महीने खाली बैठा रहता था। उसने आज तक घर भी नहीं बनवाया।" सपना का ये बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है जिसमें वह कहती दिख रही है कि वह तंग आकर घर छोड़कर गई।
दामाद के साथ नेपाल भाग गई थी सपना
सपना ने बताया कि उसने राहुल के साथ बिना शादी किए नेपाल भागने का फैसला इसलिए लिया क्योंकि वह राहुल के साथ खुश रह सकती है। सपना ने कहा, "मैं मंगलसूत्र पहनकर निकली थी, घर से न गहने लिए, न रुपये। बस एक अच्छी जिंदगी चाहिए थी जो मेरे पति ने कभी नहीं दी।" पुलिस हिरासत में सपना ने बताया कि वह अपने प्रेमी राहुल के साथ रहना चाहती है। "मैं वापस उस आदमी के पास नहीं जा सकती जिसने मुझे इंसान नहीं समझा। राहुल ही मेरी खुशी है।" सपना ने यह भी कहा कि उसके पति और बेटी को उसके राहुल से संबंधों पर शक था। मगर राहुल ने उसकी भावनाओं को समझा और उसे अपनाने का फैसला किया।
फोन पर घंटों बात करती थी सपना
पीड़ित परिवार ने पुलिस को बताया कि सपना और राहुल के बीच फोन पर घंटों बातचीत होती थी। सपना की बेटी को भी इस पर शक हुआ और उसने यह बात अपने पिता को बताई। हालांकि परिवार को उम्मीद नहीं थी कि बात इतनी आगे बढ़ जाएगी।
शादी की तैयारी छोड़ दामाद संग चली गई सास
सपना के पति जितेंद्र कुमार ने कहा, "मेरी पत्नी बेटी की शादी की तैयारी कर रही थी और उस दिन सुबह तक मेरे संपर्क में थी। फिर अचानक गायब हो गई।" उन्होंने बताया कि राहुल, जो पास के गांव का है, घर से यह कहकर निकला था कि कोई उससे संपर्क न करे क्योंकि वह लंबी यात्रा पर जा रहा है। सपना और राहुल को नेपाल बॉर्डर के पास से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दोनों को थाने लाया गया और वहीं सपना का वीडियो बयान वायरल हो गया।
पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच कर रही है। सपना का कहना है कि वह अपने पति के पास वापस नहीं जाना चाहती। राहुल के खिलाफ परिवार ने बहलाने-फुसलाने और बेटी की शादी बर्बाद करने का आरोप लगाया है।