एक नहीं, दो-दो बार भागा दामाद! अलीगढ़ केस में आया नया ट्विस्ट

punjabkesari.in Monday, Apr 14, 2025 - 10:13 AM (IST)

नेशनल डेस्क. अलीगढ़ में सास और दामाद के भागने का मामला इन दिनों चर्चा में है। हर दिन इस केस से जुड़ी नई बातें सामने आ रही हैं, जो लोगों को हैरान कर रही हैं, जो अब ताजा जानकारी सामने आई है। वह और भी चौंकाने वाली है। राहुल पहले भी एक बार इसी तरह किसी और महिला के साथ भाग चुका है।

पहले भी भाग चुका है राहुल एक महिला के साथ

जानकारी के मुताबिक, राहुल करीब एक साल पहले भी अपने ही पड़ोस के गांव की एक महिला के साथ फरार हो गया था। दोनों लगभग दो महीने तक एक साथ रहे और बाद में अपने-अपने घर लौट आए थे। चूंकि उस समय लड़की के परिवार ने बदनामी के डर से पुलिस में कोई शिकायत नहीं की, इसलिए राहुल पर कोई कानूनी कार्रवाई नहीं हुई। उस वक्त मामला दबा रह गया, लेकिन अब वही पुराना किस्सा फिर से ताजा हो गया है।

शादी से पहले सास के साथ भाग गया राहुल

राहुल की सगाई शिवानी नाम की लड़की से हुई थी और शादी की तारीख तय हो चुकी थी। शादी में केवल आठ दिन ही बचे थे, तभी उसने जो किया, उससे पूरे परिवार में तूफान आ गया। राहुल अपनी होने वाली सास अनिता के साथ फरार हो गया। अनिता की उम्र राहुल से करीब दोगुनी बताई जा रही है।

अनिता अपनी ही बेटी के लिए रखे गए दहेज के गहने और पैसे लेकर राहुल के साथ घर छोड़कर चली गई। बेटी के लिए यह सदमा कम नहीं था, क्योंकि शादी की तैयारियों में वह अपने भविष्य के हसीन सपने देख रही थी, जिन पर उसकी मां ने ही पानी फेर दिया।

राहुल को मिली दोस्तों और जीजा की मदद

जांच में यह भी पता चला है कि राहुल को भागने में उसके दोस्तों और जीजा ने पूरा साथ दिया। सबसे हैरानी की बात तो यह है कि यही जीजा वही व्यक्ति है, जिसने राहुल और शिवानी का रिश्ता तय करवाया था। अब जब सारा मामला खुल चुका है, तो सवाल उठ रहे हैं कि क्या यह सब एक साजिश के तहत किया गया था?

अब तक सास-दामाद का कुछ पता नहीं

फिलहाल राहुल और अनिता दोनों लापता हैं और पुलिस उनकी तलाश में लगी हुई है। परिवार और समाज में इस घटना को लेकर काफी गुस्सा और हैरानी है। पुलिस अब इस मामले की गहराई से जांच कर रही है कि राहुल पहले भी ऐसी हरकतों में शामिल रहा है और उसके खिलाफ अब क्या कानूनी कार्रवाई हो सकती है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News