Pahalgam Attack: टूरिस्टों को घुटनों के बल बैठाया, सिर झुकवाया और फिर बरसा दी गोलियां, आतंकियों की नई तस्वीर वायरल
punjabkesari.in Thursday, Apr 24, 2025 - 01:03 PM (IST)

नेशनल डेस्क: जम्मू-कश्मीर का पहलगाम, जिसे आमतौर पर 'मिनी स्विट्जरलैंड' के नाम से जाना जाता है, उस वक्त चीखों और गोलियों की गूंज से दहल उठा जब आतंकियों ने वहां पर्यटकों को निशाना बनाया। मंगलवार को बैसरन इलाके में हुए इस भयावह हमले में कम से कम 26 लोगों की जान चली गई, जबकि कई घायल बताए जा रहे हैं। इस दर्दनाक घटना का एक नया वीडियो सामने आया है जिसमें आतंकियों की क्रूरता साफ दिखाई देती है - पहले पर्यटकों को घुटनों के बल बैठाया गया, सिर झुकवाया गया और फिर गोलियां बरसा दी गईं।
वीडियो की संवेदनशीलता को देखते हुए इसे सार्वजनिक रूप से प्रसारित नहीं किया जा रहा है, लेकिन इसके ज़रिए घटना की भयावहता का अंदाज़ा लगाया जा सकता है। चीख-पुकार और अफरातफरी के बीच ये हमला घाटी की शांति को चुनौती देने वाली एक और कड़ी बन गया है।
सेना का सबसे बड़ा सर्च ऑपरेशन शुरू
इस हमले के बाद पूरे दक्षिण कश्मीर में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है और आतंकियों की तलाश में बड़ा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। सुरक्षाबलों ने जंगलों, घाटियों और संभावित ठिकानों को घेर लिया है। ड्रोन और हेलीकॉप्टर की मदद से इलाके की मैपिंग की जा रही है ताकि आतंकियों को किसी भी सूरत में भागने का मौका न मिले। सूत्रों के अनुसार, यह हाल के वर्षों में सबसे बड़ा काउंटर-टेररिज़्म ऑपरेशन माना जा रहा है।
एक और वीडियो मिली #PehalgamTerroristAttack की 🙏 कितना भयानक मंजिर होगा वहां पर, जब अपनों क़ो आतंकवादीओ की गोलिओं से खतम होते दिखाई दिया होगा 🙏 pic.twitter.com/1P6wJ3cXNd
— Sarpanch Mika Gill (@SarpanchMika) April 23, 2025
पाकिस्तान की धमकी: 'अल्लाह का देश है, अल्लाह बचाएगा'
भारत में इस हमले को लेकर गुस्सा उबाल पर है। वहीं, पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ का बयान भी सुर्खियों में है। उन्होंने कहा कि अगर भारत ने कोई प्रतिक्रिया दी, तो पाकिस्तान भी करारा जवाब देगा। उनके इस बयान से साफ है कि भारत की संभावित कार्रवाई को लेकर पाकिस्तान में चिंता बढ़ रही है।
पर्यटन पर हमला या रणनीतिक साजिश?
विशेषज्ञों का मानना है कि यह हमला सिर्फ निर्दोष पर्यटकों पर हमला नहीं था, बल्कि घाटी की शांति और पर्यटन को चोट पहुंचाने की एक सोची-समझी साजिश है। पहलगाम, जो पर्यटकों के लिए स्वर्ग माना जाता है, वहां की इस घटना ने लोगों में भय और आक्रोश भर दिया है।