स्कूल की बड़ी लापरवाही: बच्चे को क्लास रूम में लॉक कर घर चले गए टीचर..घंटो रोता-बिलखता रहा छात्र

punjabkesari.in Thursday, Aug 17, 2023 - 01:17 PM (IST)

नेशनल डेस्क:  राजस्थान के दौसा जिले में एक बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है।  दरअसल, यहां के एक सरकारी स्कूल के टीचर ने एक मामसूम बच्चे को स्कूल के क्लास में बंद कर खुद घर चले गए। जिसके बाद बच्चे के रोने की आवाज सुनाई देने पर लोग इकट्ठा हुए। इस दौरान बच्चे के परिजनों ने जमकर हंगामा किया। उन्होंने गांववालों के साथ मिलकर स्कूल को घेर नारेबाजी की।   

मामला दौसा के रामसिंहपुरा स्थित महात्मा गांधी राजकीय स्कूल का है जहां छुट्टी के दौरान टीचर जल्दी-जल्दी में कक्षा 2 में पढ़ने वाले एक छात्र को क्लास के अदंरप की लाॅक कर दिया और खुद घर चले गए।  कई घंटे के बाद जब मासूम छात्र अपने घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसे ढूंढना शुरू किया।  
इस बीच वहं से गुजर रहे एक शख्स ने बताया कि स्कूल के कमरे किसी के रोने की आवाज आ रही तो भागकर परिजन वहां पहुंचे और वहां बच्चा होरता हुआ डरा हुआ मिला। जिसके बाद परिजनों ने उसे दिलासा दिया।  

बच्चे को रोता-बिलखता देख परिजनों ने इसकी जानकारी स्कूल प्रशासन और पुलिस को दी। जिसके बाद नांगल राजावतान थाना पुलिस मौके पर पहुंची साथ ही स्कूल के स्टाफ को भी बुलाया और कार्रवाई के 3 घंटे बाद बच्चे को सकुशल क्लास रूम से बाहर निकालवाया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News