13 साल के बच्चे के साथ भागी 5 महीने की प्रेंग्नेट टीचर, बोली- उसी का बच्चा है मेरे पेट में
punjabkesari.in Friday, May 02, 2025 - 06:47 PM (IST)

नेशनल डेस्क: गुजरात के सूरत जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक 23 वर्षीय महिला शिक्षिका अपने 13 वर्षीय छात्र को लेकर फरार हो गई। छात्र के पिता की शिकायत के बाद पुलिस ने दोनों को गुजरात-राजस्थान की सीमा पर शामलाजी इलाके से पकड़ लिया। मामले ने तब और सनसनीखेज मोड़ ले लिया, जब पुलिस को पता चला कि महिला टीचर पांच माह की गर्भवती है और उसने दावा किया कि गर्भस्थ शिशु उसी नाबालिग छात्र का है।
दिल्ली, वृंदावन, जयपुर तक पहुंची थी महिला टीचर-
पुलिस की पूछताछ में महिला टीचर ने बताया कि वह छात्र को सूरत से अहमदाबाद ले गई और वहां से दिल्ली, वृंदावन और जयपुर तक घूमती रही। वापसी के दौरान पुलिस ने दोनों को शामलाजी बॉर्डर से हिरासत में लिया। यह सफर कई दिनों तक चला, जिससे पुलिस को संदेह हुआ कि महिला टीचर छात्र के साथ संबंध में थी।
पुलिस ने दर्ज किया अपहरण का मामला-
छात्र के पिता ने अपनी शिकायत में महिला टीचर पर अपहरण का आरोप लगाया था। जांच के दौरान पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी मिले जिसमें महिला टीचर छात्र को अपने साथ ले जाते हुए दिखाई दे रही है। टीचर पर्वत पाटिया इलाके की रहने वाली है और तीन साल से उसी छात्र को ट्यूशन पढ़ा रही थी।
गर्भावस्था का दावा -
जब पुलिस को टीचर की गर्भावस्था का पता चला, तो पूछताछ में उसने बताया कि बच्चे का पिता वही नाबालिग छात्र है जिसे लेकर वह भागी थी। पुलिस ने इस दावे की पुष्टि के लिए अब डीएनए जांच कराने का फैसला लिया है।
नाबालिग छात्र को सौंपा गया परिवार को-
पुलिस ने छात्र को सुरक्षित रूप से उसके पिता को सौंप दिया है और महिला टीचर के खिलाफ कानून के अनुसार कार्रवाई शुरू कर दी है। इस पूरे मामले ने शिक्षा जगत और समाज दोनों को झकझोर दिया है।