मौत के 17 दिन बाद बच्ची का आया बोर्ड रिजल्ट, परिणाम देखते ही फूट-फूट कर रोने लगे परिजन, जानें वजह...

punjabkesari.in Monday, May 05, 2025 - 06:59 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पश्चिम बंगाल के आसनसोल की थैबी मुखर्जी की कहानी दिल को छूने वाली है। इस हंसते-खेलते लड़की ने पश्चिम बंगाल बोर्ड की 10वीं परीक्षा दी और न केवल अपने स्कूल को टॉप किया, बल्कि जिले की टॉप 10 छात्रों में भी आठवां स्थान हासिल किया। लेकिन अफसोस कि वह रिजल्ट देखने से पहले ही इस दुनिया को छोड़ गई। थैबी की बीमारी के कारण 17 दिन पहले उसकी मौत हो गई, और उसकी अचानक मौत से उसके परिवार और स्कूल के लोग सदमे में हैं।

बीमारी के बावजूद परीक्षा दी

थैबी को परीक्षा से कुछ दिन पहले जॉन्डिस हुआ था, लेकिन फिर भी वह दवा खाकर परीक्षा देने जाती थी। इलाज के बावजूद उसकी तबियत बिगड़ती गई और अंत में वह 10वीं के रिजल्ट से कुछ दिन पहले मौत के मुंह में समा गई।

रिजल्ट ने सभी को किया भावुक

जब थैबी का रिजल्ट आया, तो सबकी आंखों में आंसू आ गए। थैबी ने बंगला में 99, गणित में 98, भौतिक विज्ञान में 97, जीव विज्ञान में 98 और इतिहास-भूगोल में 95 अंक प्राप्त किए थे। यह देखकर उसके परिवार और स्कूल के लोग भावुक हो गए।

थैबी की पढ़ाई में थी जबरदस्त प्रतिभा

थैबी के स्कूल की प्रिंसिपल ने बताया कि वह पढ़ाई में बेहद होशियार थी, और उसके अच्छे अंक लाने की उम्मीद हर किसी को थी। थैबी के दादा-दादी ने बताया कि वह हमेशा खुश रहती और उसे चार स्कॉलरशिप भी मिली थीं। इलाज के लिए थैबी को हैदराबाद भी ले जाया गया था, लेकिन बीमारी के चलते उसे बचाया नहीं जा सका।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News