मंदिर में घुसने पर दलित महिला के बाल पकड़कर घसीटा, डंडे से पीटा, Video Viral

punjabkesari.in Saturday, Jan 07, 2023 - 04:12 PM (IST)

नेशनल डेस्कः क्या कभी सुना है कि भगवान पर किसी का अधिकार है? भगवान सबके होते हैं और यही वजह है कि जाति-धर्म के आधार पर मंदिरों में भगवान के दर्शन करने से नहीं रोका जाता। लेकिन कई बार ऐसी घटनाएं सामने आ जाती हैं, जो भगवान को धर्म और जाति के आधार पर बांटने का काम करती हैं। कई घटनाएं ऐसी होती हैं, जहां पिछड़ी जातियों के लोगों को मंदिर के अंदर घुसने नहीं दिया जाता और अगर घुस जाए तो उनके साथ बेहद घिनौना बर्ताव किया जाता है। ऐसा ही एक मामला कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू से सामने आया है, जहां एक दलित महिला के मंदिर में प्रवेश करने पर उसके साथ दुर्व्यवहार किया गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो देख लोग भड़क उठे।
 

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक महिला मंदिर में भगवान के दर्शन के लिए जाती है। मंदिर में चार लोग मौजूद हैं। चार में से एक शख्स अचानक कुछ कहते-कहते महिला पर टूट पड़ता है और उसके बाल पकड़कर खींचने लगता है। वह महिला जमीन पर गिर जाती है। शख्स का दिल फिर भी पत्थर बना रहा और महिला के बालों को पकड़कर घसीटते हुए मंदिर के बाहर ले जाने लगा। इतना ही नहीं महिला ने जब बाहर जाने से इनकार किया तो उसके साथ मारपीट भी की गई।

यह घटना बेंगलुरु के अमृतहल्ली इलाके में स्थित एक मंदिर की है। बताया जा रहा है कि पीड़िता ने अमृतहल्ली पुलिस थाने में आरोपी शख्स के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी शख्स मंदिर प्रशासन का बोर्ड सदस्य है और यह घटना बीते 21 दिसंबर की बताई जा रही है। कहा जा रहा है कि आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

वहीं, यह वीडियो देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स भड़क गए हैं। कोई कह रहा है कि अगर 2023 के समय में भी इस तरह की घटना हो रही है तो यह शर्म की बात है, तो कोई कह रहा है कि कहीं ये अफगानिस्तान तो नहीं है। इसी तरह कुछ यूजर्स कह रहे हैं कि आरोपी को तो जेल में होना चाहिए।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News