पत्नी की इस लत से तंग आकर पति ने खोया आपा, डंडे और बेल्ट से पीट-पीटकर की हत्या
punjabkesari.in Friday, May 02, 2025 - 01:57 PM (IST)

नेशनल डेस्क: गोवा में पत्नी की शराब पीने की लत से कथित तौर पर परेशान पति ने उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। शुक्रवार को एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
क्या कहती है पुलिस?
अधिकारी ने बताया कि यह घटना 30 अप्रैल को दक्षिण गोवा के फतोर्दा कस्बे में हुई। उन्होंने बताया कि मूल रूप से पश्चिम बंगाल निवासी कृष्णा रॉय ने अपनी पत्नी की शराब पीने की लत के कारण उसकी डंडे और बेल्ट से कथित तौर पर पिटाई की, जिससे महिला की मौत हो गई।
पुलिस ने आरोपी को कोलकाता से किया गिरफ्तार
अधिकारी के अनुसार, कथित अपराध के बाद आरोपी गोवा से भाग गया, जिसे बाद में कोलकाता से गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका कि अपराध के बारे में पुलिस को किसने सूचित किया।
ये भी पढ़ें...
- मदरसे बंद, होटलों में सेना, उड़ानों पर लगी रोक...PoK में भारत के डर से इमरजेंसी जैसे हालात
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव गहराता जा रहा है। इस तनाव का असर अब पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में भी साफ नजर आने लगा है। यहां के प्रधानमंत्री चौधरी अनवर-उल-हक ने कहा है कि अगर हालात और बिगड़े तो क्षेत्र में आपातकाल लागू किया जा सकता है।