IPL 2026: इस तारीख से होगी 19वें सीजन की शुरुआत, ऑक्शन से पहले सामने आया ये बड़ा अपडेट

punjabkesari.in Monday, Dec 15, 2025 - 11:40 PM (IST)

नेशनल डेस्क: आईपीएल 2026 को लेकर मिनी ऑक्शन से पहले एक बड़ा अपडेट सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंडियन प्रीमियर लीग के 19वें सीजन की शुरुआत 26 मार्च 2026 से हो सकती है, जबकि इसका फाइनल 31 मई 2026 को खेले जाने की संभावना है। आगामी सीजन के लिए 16 दिसंबर को मिनी ऑक्शन आयोजित किया जाएगा, जो यूएई में होगा। इस ऑक्शन में 10 टीमें 350 से ज्यादा खिलाड़ियों पर बोली लगाती नजर आएंगी।

बीसीसीआई ने फ्रेंचाइजी को दी अहम जानकारी

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, आईपीएल 2026 26 मार्च से 31 मई तक चलेगा। यह फैसला अबू धाबी में हुई आईपीएल फ्रेंचाइजी की बैठक के दौरान लिया गया है और बीसीसीआई ने इसकी सूचना सभी टीमों को दे दी है। आईपीएल सीजन 19 की संभावित तारीखों का खुलासा लीग के सीईओ हेमांग अमीन ने मिनी ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजी को दी गई ब्रीफिंग में किया। परंपरा के मुताबिक, आईपीएल का पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन की घरेलू जमीन पर खेला जाता है, लेकिन अगले सीजन में चिन्नास्वामी स्टेडियम में शुरुआती मैच होगा या नहीं, इस पर फिलहाल स्थिति स्पष्ट नहीं है।

ऑक्शन पूल में जुड़े 19 नए खिलाड़ी

मिनी ऑक्शन से पहले ऑक्शन रजिस्टर में खिलाड़ियों की संख्या बढ़कर 369 हो गई है। ऑक्शन पूल में 19 नए खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। इनमें अभिमन्यु ईश्वरन, मणि शंकर मुरा सिंह, वीरनदीप सिंह, चामा मिलिंद, केएल श्रीजीत, ईथन बॉश, क्रिस ग्रीन, स्वास्तिक चिकारा, राहुल राज नामला, विराट सिंह, त्रिपुरेश सिंह, काइल वेरेन, ब्लेसिंग मुजाराबानी, बेन सियर्स, राजेश मोहंती, स्वास्तिक सामल, सारांश जैन, सूरज संगाराजू और तन्मय अग्रवाल के नाम शामिल हैं।

एक ही दिन शुरू होंगे IPL और PSL

आईपीएल 2026 की संभावित तारीख सामने आते ही यह भी साफ हो गया है कि आईपीएल और पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2026 की शुरुआत एक ही दिन हो सकती है। पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी पहले ही जानकारी दे चुके हैं कि पीएसएल 2026 का आगाज भी 26 मार्च से होगा। दिलचस्प बात यह है कि पहले भी दोनों लीग एक ही समय के आसपास आयोजित होती रही हैं, लेकिन यह पहली बार होगा जब IPL और PSL एक ही तारीख से शुरू होंगे, जिससे क्रिकेट प्रेमियों के लिए मुकाबला और भी दिलचस्प हो सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News