त्योहारी सीजन में रहे सावधान! जवाहर नवोदय स्कूल में 32 छात्र हुए कोरोना पॉजिटिव

punjabkesari.in Thursday, Oct 28, 2021 - 03:13 PM (IST)

बेंगलुरुः त्योहारी सीजन में सभी देश वासियों को अलर्ट रहने की आवश्यकता है क्योंकि अभी भी कोरोना का कहर कुछ राज्यों में जारी हैं। दरअसल, कर्नाटक के कोडागु स्थित  जवाहर नवोदय स्कूल में 32 छात्र-छात्रा कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। कोडागु के उपायुक्त डॉ बीसी सतीश ने स्कूल का दौरा किया। जिला प्रशासन के अनुसार क्लस्टर जवाहर नवोदय विद्यालय आवासीय विद्यालय में रिपोर्ट किया गया था।
 

प्राधिकरण के अनुसार कक्षा 9 से 12 के कुल 32 छात्रों को COVID-19 के लिए टेस्ट किया गया, जिसमें से 10 लड़कियां और 22 लड़के शामिल हैं। इन सभी का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। एक स्टाफ सदस्य भी कोविड के लिए पाॅजिटिव टेस्ट किया गया है।
 

कोरोना रिपोर्ट की बात करें तो  कर्नाटक में बुधवार को कोविड-19 के 282 नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 29,86,835 हो गयी, जबकि 13 और रोगियों की मौत होने से मृतकों की तादाद 38,037 पर पहुंच गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक, कर्नाटक में बीते 24 घंटे के दौरान 349 रोगी संक्रमण मुक्त भी हुए।
 

राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 29,40,339 हो गई है । कर्नाटक में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 8,430 है।
 

उधर,  बेंगलुरु शहरी क्षेत्र में सर्वाधिक 142 नए मामले सामने आए और छह रोगियों की मौत हुई। कर्नाटक में अब तक कोविड-19 रोधी टीके की 6.44 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं, जिसमें से 4,90,315 लोगों ने बुधवार को टीका लगवाया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Recommended News

Related News