WHO चीफ टेड्रोस घेब्रेयसस बोले- साल 2023 में खत्म हो जाएगा कोरोना, हम पहले से बेहतर स्थिति में

punjabkesari.in Thursday, Jan 05, 2023 - 10:31 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के महानिदेशक टेड्रोस अदनोम घेब्रेयसस (Director General Tedros Adhanom Ghebreyesus) ने उम्मीद जताई है कि covid-19 2023 में खत्म हो जाएगी। टेड्रोस ने प्रेस कॉन्प्रेंस में कहा, 'covid-19 निस्संदेह अभी भी चर्चा का एक प्रमुख विषय है, लेकिन मुझे विश्वास है और उम्मीद है कि सही प्रयासों से इस साल यह सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल आधिकारिक रूप से समाप्त हो जाएगा।'

 

उन्होंने कहा कि नैदानिक देखभाल (clinical care), टीकों और उपचारों में सुधार के कारण दुनिया अब कुछ साल पहले की तुलना में 'काफी बेहतर स्थिति' में है। उन्होंने कहा कि 'परीक्षण, उपचार और टीकाकरण तक पहुंच' में अभी भी काफी असमानताएं हैं और अंतत: कोरोना मानव स्वास्थ्य, अर्थव्यवस्था और समाज के लिए बड़े पैमाने पर 'एक खतरनाक वायरस' बना हुआ है। बता दें कि कोरोना वायरस का पहला मामला चीन के वुहान में दिसंबर 2019 में दर्ज किया गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News