''जंग कहां शुरू होगी आप तय करें और खत्म कहां होगी ये हम बताएंगे'', पाकिस्तान के लेफ्टिनेंट जनरल ने भारत को दी धमकी

punjabkesari.in Thursday, May 01, 2025 - 06:02 PM (IST)

​नेशनल डेस्क: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। भारत ने पाकिस्तान पर हमले में शामिल होने का आरोप लगाया और जवाबी कार्रवाई की चेतावनी दी है। जिसके बाद से पाकिस्तान में सेना अलर्ट मोड पर है। इसी बीच पाकिस्तानी सेना के लेफ्टिनेंट जनरल ने भारत को बड़ी धमकी दी है।

'हम चुप नहीं बैठेंगे, कड़ा जवाब देंगे'
पाकिस्तान के डिप्टी प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार के साथ एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में पाकिस्तानी सेना के लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने कहा, "अगर भारत ने पाकिस्तान पर कोई भी हमला किया, तो हम चुप नहीं बैठेंगे, उन्हें कड़ा जवाब देंगे। युद्ध कहां शुरू होगा, यह बेशक आप तय करें, लेकिन खत्म कहां होगा, यह हम बताएंगे।" ​

अमेरिका ने दोनों देशों से शांति बनाए रखने की अपील की
अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने दोनों देशों से संयम बरतने की अपील की है। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने दोनों देशों से तनाव कम करने और बातचीत के जरिए समाधान खोजने की सलाह दी है। अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने भी दोनों देशों के नेताओं से बात की और शांति बनाए रखने की अपील की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News