बकरीद पर परिवार देगा 130 Kg के भेड़ की कुर्बानी, कहा- अल्लाह इससे करेगा कोरोना को दूर

punjabkesari.in Friday, Jul 31, 2020 - 10:34 AM (IST)

नई दिल्ली: देश में कोरोना आए दिन नए-नए रिकॉर्ड बना रहा है। देश में अब तक 1,88,32,970 करोड़ टेस्ट हो चुके हैं वहीं अकेले 30 जुलाई को 6,42,588 सैंपल का टेस्ट किया गया। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के रिकॉर्ड 55 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। देश में कोरोना मरीजों की संख्या 16 लाख के पार चली गई है। वहीं हैदराबाद में हैरान कर देने वाला मामला देखने को मिला जहां कोरोना को भगाने के लिए एक परिवार 130 किलोग्राम के भेड़ की कुर्बानी देगा।

भेड़ की कीमत है करीब 1.50 लाख रुपए
मीडिया से बातचीत के दौरान भेड़ के मालिक मोहम्मद सरवर ने कहा कि करीब 1.50 लाख की कीमत वाले भेड़ की कुर्बानी स्वीकार कर अल्लाह कोरोना वायरस से निजात दिलाएंगे। उनका परिवार बकरीद के मौके पर हर साल स्वस्थ और मजबूत जानवर की कुर्बानी देता है। उन्होंने बताया कि हमारी भेड़ का वजन 128 से 131 किलोग्राम है। हम उसे ड्राई फ्रूट्स, सेब, दूध और चने खिलाते हैं। हम उसे दिन में दो बार टहलने के लिए ले जाते हैं। ईद-अल-अधा के दिन उसे अल्लाह के नाम पर कुर्बान कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि 
अल्लाह हमारी इस कुर्बानी को स्वीकार करते हुए जल्द ही कोरोना जैसे महामारी से दुनिया को निजात दिलाएंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Anil dev

Recommended News

Related News