बधाई हो एलन मस्क...उम्मीद है ट्विटर अब अभद्र भाषा के खिलाफ कार्रवाई करेगा, राहुल गांधी ने भेजा मैसेज

punjabkesari.in Saturday, Oct 29, 2022 - 11:52 AM (IST)

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने टेस्ला के मालिक एलन मस्क के ट्विटर की कमान संभालने के लिए शनिवार को बधाई दी और उम्मीद जताई कि सोशल मीडिया का यह महत्वपूर्ण प्लेटफार्म नफरत फैलाने वाले भाषणों के खिलाफ कारर्वाई करेगा। 

वायनाड के लोकसभा सांसद ने ट्वीट किया, बधाई हो एलन मस्क। मुझे उम्मीद है कि ट्विटर अब अभद्र भाषा के खिलाफ कारर्वाई करेगा, तथ्य की जांच और अधिक मजबूती से करेगा तथा अब सरकार के दबाव के कारण भारत में विपक्ष की आवाज को नहीं दबाएगा। उल्लेखनीय है कि कभी हां, कभी ना के बीच  मस्क ट्विटर के नए मालिक बन गए हैं ।

कमान हाथ में लेते ही उन्होंने चार शीर्ष कार्यकारी अधिकारियों को हटा दिया जिनमें भारतीय मूल मुख्य कार्यकारी पराग अग्रवाल और कानूनी मामलों के कार्यकारी अधिकारी विजय गड्डे भी शामिल हैं। मस्क ने इस वर्ष दो अप्रैल को एलान किया था कि वह कंपनी के सबसे बड़ शेयर होल्डर्स हैं। उनके पास ट्विवटर के 9.2 फीसद शेयर्स हैं। मस्क ने गुरुवार को ट्विटर को खरीद लिया। उन्होंने इसके कुछ घंटे बाद अग्रवाल को हटा दिया।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Recommended News

Related News