'कांग्रेस पार्टी का है विकास के साथ 36 का आंकड़ा' छत्तीसगढ़ में बोले BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा

punjabkesari.in Sunday, Nov 05, 2023 - 10:37 PM (IST)

बिलासपुरः भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रविवार को कहा कि छत्तीसगढ़ में सत्तारूढ़ कांग्रेस की सरकार का विकास के साथ छत्तीस का आंकड़ा है और जहां भी उसकी सरकार होगी वहां भ्रष्टाचार, अत्याचार और अनाचार होगा। 

नड्डा ने भूपेश बघेल सरकार पर जमकर बोला हमला
नड्डा ने आज बिलासपुर जिले के मस्तूरी में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘आवास योजना' के तहत राज्य की जनता को मकान देने की योजना शुरू की है, लेकिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने करीब 12 लाख मकानों का निर्माण रूकवा दिया। उन्होंने आश्वस्त किया कि प्रदेश में भाजपा की सीकार बनने के बाद पहले कैबिनेट की बैठक में ही 18 लाख मकानों को मंजूरी दी जाएगी। 

कांग्रेस सरकार में रहा है शराब, कोयला और महादेव ऐप घोटाले का बोलबालाः नड्डा
उन्होंने आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में शराब, कोयला, गोठान, गोबर, शिक्षक स्थानांतरण और महादेव ऐप घोटाले का बोलबाला रहा है तथा अगर कांग्रेस की सरकार दोबारा सत्ता में आती है तो उसकी लूट से कोई नहीं बच सकता। उन्होंने जोर दिया कि इस सरकार के घोटालों की जांच की जाएगी और दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ विधिसम्मत कारर्वाई की जाएगी। 

भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के सपने को साकार करना हमारी जिम्मेदारीः नड्डा
नड्डा ने कहा,‘‘छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी ने किया है। स्वपन द्दष्टा वाजपेयी ने छत्तीसगढ़ के तीव्र गति से विकास का सपना देखा था। उनके सपने को साकार करना हम सबकी जिम्मेदारी है। हम इस जिम्मेदारी का ईमानदारी और गंभीरता के साथ निर्वहन करेंगे। 

हम युवाओं,किसानों और ग्रामीणों के सपनों को पूरा करेंगेः नड्डा 
छत्तीसगढ़ को हमने बनाया है तो संवारने की जिम्मेदारी भी हमारी ही है। हम यहां के युवाओं,किसानों और ग्रामीणों के सपनों को पूरा करेंगे और उन्हें नई ऊंचाई पर लेकर जाएंगे।'' भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि इन दिनों छत्तीसगढ़ की फिजा में एक नारा गूंज रहा है - ‘अऊर नहीं सहिबो, बदल के रहिबो'(और नहीं सहेंगे, बदलकर रहेंगे), जो प्रदेश की जनता के मूड को व्यक्त कर रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News