भाजपा ने "ऑपरेशन सिंदूर" के बहाने कांग्रेस पर साधा निशाना, कांग्रेस ने किया विरोध

punjabkesari.in Saturday, May 10, 2025 - 03:11 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कांग्रेस ने आतंकवाद से निपटने में पूर्व की संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार और मोदी सरकार के बीच तुलना किए जाने वाले एक वीडियो को लेकर शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधा और सवाल किया कि क्या अब विपक्ष के साथ की जरूरत नहीं है और एकजुटता का संदेश नहीं देना है? भाजपा ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर "ऑपरेशन सिंदूर" के तहत की गई सैन्य कार्रवाई की पृष्ठभूमि में अपने एक्स हैंडल पर एक वीडियो जारी किया।

PunjabKesari

सत्तारूढ़ पार्टी ने वीडियो में इस बात का उल्लेख किया है कि आतंकी हमलों के बाद कांग्रेस की अगुवाई वाली संप्रग सरकार ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की और पाकिस्तान के साथ शांति वार्ता की, जबकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई कर रही है। भाजपा ने वीडियो के साथ यह पोस्ट किया,"दुश्मनों के लिए संदेश जोरदार और स्पष्ट है कि हमसे मत टकराना।

PunjabKesari

संप्रग शासन की निष्क्रियता के विपरीत, अब नए भारत में व्यर्थ शांति वार्ता के लिए धैर्य नहीं है।" इसको लेकर भाजपा पर पलटवार करते हुए कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने एक्स पर पोस्ट किया, "तो अब राजनीति करनी है? राजनीति करने का टाइम आ गया? सरकार को विपक्ष के साथ की ज़रूरत नहीं है? क्या अब एकजुटता का संदेश नहीं देना है? सरकार और भाजपा स्पष्ट करे।" 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Rana

Related News