कंपकंपा देगा मौसम! दिल्ली समेत इन राज्यों में जारी हुआ Cold Alert, नहीं मिलेगी ठंड से राहत
punjabkesari.in Thursday, Jan 08, 2026 - 11:59 AM (IST)
Cold wave grips Delhi-NCR: उत्तर और मध्य भारत के बड़े हिस्से में कड़ाके की ठंड और बर्फीली हवाओं ने जनजीवन थाम दिया है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार हिमालय से आ रही ठंडी हवाओं के कारण राजस्थान, यूपी, बिहार और दिल्ली-एनसीआर में शीतलहर (Cold Wave) का प्रकोप जारी है। कई शहरों में विजिबिलिटी (दृश्यता) गिरकर 50 मीटर से भी कम रह गई है जिससे यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है।
दिल्ली-एनसीआर: येलो अलर्ट और गिरता पारा
राजधानी दिल्ली और आसपास के शहरों (नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम) में ठंड का 'येलो अलर्ट' जारी किया गया है। दिल्ली का न्यूनतम तापमान गिरकर 5 डिग्री सेल्सियस तक पहुँचने का अनुमान है। सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है जिससे वाहन चालकों को भारी परेशानी हो सकती है।
यह भी पढ़ें: Heavy Rain Alert: सावधान! अगले 3 दिनों तक इन राज्यों में होगी भारी बारिश, IMD ने जारी की चेतावनी
उत्तर प्रदेश: 25 शहरों में शीतलहर का अलर्ट
पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का सीधा असर यूपी के मैदानी इलाकों में दिख रहा है। लखनऊ, कानपुर, अयोध्या और बाराबंकी समेत 25 शहरों में हाड़ कंपा देने वाली गलन बरकरार है। लखनऊ में बुधवार को धूप तो निकली लेकिन बर्फीली हवाओं के सामने उसकी गर्माहट फीकी रही। यहाँ रात का पारा 9.6 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को एक पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) सक्रिय हो सकता है जिससे कोहरे में थोड़ी कमी आने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें: हो जाएं सावधान! तेजी से फैल रहा ये संक्रमण, अब तक 82 लोगों की जा चुकी है जान
बिहार: पाला गिरने की चेतावनी
बिहार में कड़ाके की ठंड के साथ अब 'पाला' (Frost) गिरने का खतरा मंडरा रहा है। पटना, गया और मुजफ्फरपुर में गलन काफी बढ़ गई है। नेपाल के तराई क्षेत्रों से सटे जिलों में मौसम का मिजाज और भी ज्यादा सख्त है।पाला गिरने की संभावना से किसानों की चिंता बढ़ गई है क्योंकि यह रबी की फसलों को नुकसान पहुंचा सकता है।
