10वीं का रिजल्ट आने के बाद छात्र ने लगाया फंदा, 83% आने के बाद भी नाखुश था अक्षत
punjabkesari.in Thursday, May 15, 2025 - 09:27 AM (IST)

नेशनल डेस्क. उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी इलाके में एक दुखद घटना सामने आई है। CBSE के दसवीं कक्षा के नतीजे आने के बाद एक छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्र के 83 प्रतिशत अंक आए थे, लेकिन फिर भी वह नतीजों से बहुत उदास था। मृतक छात्र की पहचान अक्षत के रूप में हुई है। उसने कोचिंग जाने का बहाना किया और घर की छत पर बने स्टोर रूम में जाकर फांसी लगा ली। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
परिवार का इकलौता बेटा था अक्षत
अक्षत अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। उसके परिवार वालों का कहना है कि उन्होंने कभी भी उस पर पढ़ाई का दबाव नहीं डाला था। पुलिस ने अक्षत का मोबाइल फोन जब्त कर लिया है और मामले की जांच कर रही है। पुलिस उपायुक्त राजा बांठिया ने बताया कि मंगलवार रात करीब आठ बजे बुराड़ी के एक सरकारी अस्पताल से उन्हें सूचना मिली कि एक छात्र ने फांसी लगा ली है। अक्षत के परिवार ने बताया कि वे संत नगर, बुराड़ी की एकता सोसायटी में रहते हैं।
क्या करते हैं अक्षत के माता-पिता?
अक्षत के पिता भुवनेश कुमार पालीवाल डॉक्टर लाल पैथ लैब में जनरल मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। उनकी मां दिल्ली नगर निगम के स्कूल में शिक्षिका हैं। अक्षत मॉडल टाउन के एक प्रतिष्ठित स्कूल में पढ़ता था और वर्तमान में बुराड़ी स्थित आकाश इंस्टीट्यूट में मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहा था। मंगलवार को जब दसवीं के नतीजे आए, तो अक्षत उदास हो गया था। दोपहर लगभग तीन बजे उसने अपनी मां से कहा कि वह कोचिंग जा रहा है।
कोचिंग जाने के बहाने लगाया फंदा
कोचिंग जाने की बजाय अक्षत छत पर बने स्टोर रूम में चला गया और चुन्नी का इस्तेमाल करके फांसी लगा ली। शाम करीब 4:30 बजे जब उसकी मां ने उसे फोन किया, तो उसने फोन नहीं उठाया। मां ने कोचिंग के शिक्षक को फोन किया, जिससे पता चला कि अक्षत कोचिंग नहीं आया था। इसके बाद उन्होंने वैन के ड्राइवर को फोन किया, जिसने भी बताया कि अक्षत कोचिंग नहीं पहुँचा था।
इससे मां को शक हुआ और वह छत की ओर गईं। छत का दरवाजा अंदर से बंद था। मां पड़ोसी की छत से होकर गईं और स्टोर रूम में अपने बेटे को फांसी पर लटका हुआ देखकर बेहोश हो गईं। उन्होंने तुरंत अक्षत को फंदे से उतारा और पास के अस्पताल ले गईं, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।