Parliament Session : 9वें दिन ई-सिगरेट पर गरमाई लोकसभा, अनुराग ठाकुर ने TMC सासंद पर लगाए आरोप

punjabkesari.in Thursday, Dec 11, 2025 - 12:00 PM (IST)

Parliament Session: संसद का शीतकालीन सत्र का आज 9वां दिन है।आज सांसद में ई-सिगरेट (प्रतिबंध) विधेयक पर भी हंगामा देखने को मिला। information and broadcasting मंत्री अनुराग ठाकुर ने बहस के दौरान TMC के एक सांसद पर आरोप लगाया, जिसके बाद सदन का माहौल और गरमा गया। यह बिल ई-सिगरेट के उत्पादन, निर्माण, वितरण और विज्ञापन पर रोक लगाने से संबंधित है।

'सदन की गरिमा को ठेस'

अनुराग ठाकुर ने इस घटना को संसदीय अनुशासन के विपरीत बताते हुए कहा कि संसद की कार्यवाही के दौरान ऐसी गतिविधियाँ न केवल नियमों के खिलाफ हैं, बल्कि सदन की मर्यादा को भी ठेस पहुँचाती हैं। ठाकुर ने कहा कि देश के करोड़ों लोग उम्मीद के साथ सदन की ओर देखते हैं, इसलिए यहाँ ऐसा कोई भी आचरण बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने स्पीकर से आग्रह किया कि इस मामले को गंभीरता से लिया जाए और जरूरत पड़ने पर जाँच भी कराई जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटना दोबारा न हो।

स्पीकर ओम बिरला ने दिया कड़ा संदेश

जैसे ही ये आरोप सामने आए, सदन की निगाहें स्पीकर ओम बिरला की ओर मुड़ गईं। स्पीकर ने तुरंत और स्पष्ट शब्दों में कहा कि संसद में किसी भी सदस्य को ई-सिगरेट, धूम्रपान या कोई भी प्रतिबंधित गतिविधि करने की कोई छूट या विशेषाधिकार नहीं दिया गया है। ओम बिरला ने जोर देकर कहा कि नियम सभी सांसदों पर समान रूप से लागू होते हैं और सदन की गरिमा बनाए रखना प्रत्येक सदस्य की प्राथमिक जिम्मेदारी है।

स्पीकर ने आगे कहा कि अभी तक उनके संज्ञान में कोई औपचारिक शिकायत नहीं आई है, लेकिन अगर ऐसा मामला सामने आता है या उन्हें कोई प्रमाण मिलता है, तो नियमों के अनुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सांसदों को याद दिलाया कि संसद लोकशाही का सर्वोच्च मंच है, और प्रतिनिधियों पर यह जिम्मेदारी है कि वे जनता की उम्मीदों के अनुरूप अनुशासन बनाए रखें।

पीएम मोदी ने किया डिनर का आयोजन

संसद सत्र के बीच एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम के तहत पीएम मोदी आज गुरुवार शाम 6:30 बजे अपने आधिकारिक आवास पर BJP के सांसदों के लिए डिनर का आयोजन करेंगे। सूत्रों के मुताबिक इस डिनर पार्टी में आगामी राज्य विधानसभा चुनावों की रणनीति, संसद में चल रही महत्वपूर्ण बहसों और विधेयकों को पारित कराने की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। यह डिनर पार्टी सांसदों को एकजुट करने और आगे की रणनीति तय करने का मौका देगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News