नए कलर ऑप्शन में आई Citroen C3, कंपनी ने बंद किया जेस्टी ऑरेंज रंग का विकल्प

punjabkesari.in Monday, Feb 26, 2024 - 10:37 AM (IST)

ऑटो डेस्क. Citroen C3 हैचबैक नए कॉस्मो ब्लू कलर ऑप्शन में पेश की गई है। इस अपडेट के साथ Citroen C3 अब चार मोनोटोन और 7 डुअल-टोन बाहरी पेंट ऑप्शन में उपलब्ध है। इसके साथ ही कंपनी ने जेस्टी ऑरेंज कलर विकल्प बंद कर दिया है। नए कलर ऑप्शन के अलावा गाड़ी में अन्य कोई बदलाव नहीं किया गया है।


पावरट्रेन

PunjabKesari
Citroen C3 में 1.2-लीटर NA पेट्रोल और 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिए गए हैं। पहला इंजन 81bhp की पावर और 115Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, दूसरा वाला इंजन 109bhp की पावर और 190Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।  दोनों इंजन समान 5- स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स शेयर करते हैं।


फीचर्स

PunjabKesari
इस गाड़ी में 7-इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो, एप्पल कारप्ले के साथ 10.2-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), हिल होल्ड, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) और इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Recommended News

Related News