Citroen का भारतीय ग्राहकों को झटका, महंगी की अपनी ये पॉपलुर SUV

punjabkesari.in Thursday, May 09, 2024 - 09:27 AM (IST)

ऑटो डेस्क. Citroen C3 Aircross महंगी हो गई है। कंपनी ने इसके मैनुअल वेरिएंट में 19,800 रुपए से लेकर 20,800 रुपए तक का इजाफा किया है। इसके बेस-स्पेक यू मैनुअल और अन्य सभी ऑटोमैटिक वेरिएंट्स की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। इससे पहले कंपनी ने अप्रैल में Citroen C3 Aircross की कीमत में 1 लाख रुपए की कटौती भी की थी। अब इस गाड़ी की कीमत 9.99 लाख रुपए से लेकर 14.26 रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।


पावरट्रेन

PunjabKesari
इस गाड़ी में 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 81bhp की पावर और 115Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं दूसरा 1.2-लीटर का टर्बोचार्ज्ड प्योरटेक 110 पेट्रोल है, जो 109bhp की पावर और 190Nm टॉर्क जेनरेट करता है। 


सुविधाएं

PunjabKesari
Citroen C3 Aircross में मस्कुलर क्लैमशेल बोनट, स्प्लिट-टाइप DRLs के साथ बम्पर-माउंटेड हेडलाइट्स, सिट्रॉन बैजिंग के साथ एक स्लीक ग्रिल, एक चौड़ा एयर डैम और क्रोम सराउंड के साथ फॉग लाइट्स दी गई हैं। इसके अलावा इसमें 10.2 इंच का बड़ा इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ ऑल-ब्लैक और ड्यूल-टोन (ब्लैक एंड ऑरेंज) जैसी इंटीरियर कलर थीम मिलती है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Recommended News

Related News