चीन पर मंडराया एक और संकट, टूट सकता है Three Gorges Dam
punjabkesari.in Thursday, Jun 25, 2020 - 04:54 PM (IST)
नेशनल डेस्क: कोरोना संकट से चीन निकल नहीं पाया कि उसके ऊपर अब एक और खतरा मंडराने लगा है। दरअसल चीन के 24 प्रांतों में इन दिनों मुसलाधार बारिश हो रही है। इसी बीच चीनी जलविज्ञानी वांग वेइलुओ ने थ्री गोर्ज डैम की सुरक्षा पर सवाल उठाते हुए चेतावनी भी जारी कर दी है कि यह बांध टूट सकता है।
चीन के इस बांध को बीजिंग द्वारा मानव इतिहास में सबसे बड़ी इंजीनियरिंग उपलब्धियों में से एक माना गया है, लेकिन इसकी संरचना पर हमेशा ही सवाल उठाए जाते हैं। अगर यह टूट जाता है तो देश के 24 राज्य डूब सकते हैं।