दो बांधों के गेट बंद होने से घटा चिनाब का पानी, भारत की जल कूटनीति का दिखने लगा असर; देखें तस्वीरें...

punjabkesari.in Monday, May 05, 2025 - 04:17 PM (IST)

नेशनल डेस्क: जम्मू और कश्मीर के रियासी जिले से आई रिपोर्टों के अनुसार, चिनाब नदी पर बने सलाल बांध के गेट बंद किए जाने के बाद नदी के जलस्तर में भारी गिरावट दर्ज की गई है। इससे पहले रामबन जिले में स्थित बगलिहार डैम का पानी भी रोका गया था। दोनों निर्णयों के बाद से चिनाब नदी का बहाव पाकिस्तान की ओर काफी कम हो गया है, जिसके दूरगामी प्रभाव पड़ने तय माने जा रहे हैं।
PunjabKesari
दो दिन में दो बड़े बांधों पर कार्रवाई
भारत सरकार द्वारा 4 मई को सलाल डैम के गेट बंद करने के फैसले के बाद रियासी में चिनाब का बहाव अप्रत्याशित रूप से घटा है। इससे एक दिन पहले रामबन के बगलिहार बांध से पाकिस्तान की ओर बहता पानी रोका गया था।

PunjabKesari

इन दोनों कदमों को केंद्र सरकार की आतंकवाद के खिलाफ रणनीतिक जवाब के रूप में देखा जा रहा है।
PunjabKesari
अमित मालवीय बोले- पानी और खून एक साथ नहीं बह सकता"
बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस फैसले की सराहना करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, "भारत के हित में सख्त फैसले लेना राजनीतिक इच्छाशक्ति की मांग करता है। मोदी जी ने यह साहसिक कदम उठाकर दिखा दिया कि हम आतंकवाद के खिलाफ किसी भी हद तक जा सकते हैं।"
PunjabKesari
स्थानीय लोगों में भी फैसले को लेकर समर्थन
रियासी के स्थानीय नागरिकों ने सरकार के इस कदम का खुलकर समर्थन किया है। एक निवासी दिनेश ने कहा, “पाकिस्तान ने हमारे पर्यटकों को निशाना बनाया, उसे अब हर मोर्चे पर जवाब मिलना चाहिए।” एक अन्य व्यक्ति ने कहा, “यह हमारे आत्मसम्मान की बात है। हम सरकार के साथ हैं।”


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News