अमेरिका-चीन के बीच अहम व्यापार वार्ता शुरू, 660 अरब डॉलर के व्यापार पर मंडरा रहा संकट
punjabkesari.in Sunday, May 11, 2025 - 01:11 PM (IST)

International Desk: जिनेवा अमेरिका और चीन के शीर्ष अधिकारियों के बीच जिनेवा में एक अत्यंत महत्वपूर्ण व्यापार वार्ता की शुरुआत हुई है। यह वार्ता ऐसे समय में हो रही है जब दोनों देशों के बीच $660 अरब डॉलर के व्यापार पर भारी संकट मंडरा रहा है और व्यापार युद्ध ने एक बार फिर से वैश्विक बाजारों की चिंता बढ़ा दी है। अमेरिका की ओर से वित्त मंत्री स्कॉट बेसेन्ट और यूएस ट्रेड रिप्रेजेंटेटिव जेमीसन इस वार्ता में भाग ले रहे हैं, जबकि चीन का नेतृत्व उप-प्रधानमंत्री हे लीफेंग कर रहे हैं।
ये भी पढ़ेंः-भारत ने ट्रंप के ‘मध्यस्थता’ के दावे को किया खारिज, कहा-संघर्षविराम पूरी तरह द्विपक्षीय निर्णय
इन बैठकों का उद्देश्य उन ऊंचे टैरिफ्स को कम करना है जो ट्रंप प्रशासन के दौरान लगाए गए थे और जिनकी वजह से अब चीनी वस्तुओं पर अमेरिका में 145% तक शुल्क लगाया जा रहा है, जबकि अमेरिकी वस्तुओं पर चीन ने 125% तक टैरिफ लगा रखा है।हालांकि किसी बड़े समझौते की उम्मीदें कम हैं, लेकिन यदि कोई छोटा भी समझौता होता है तो इससे वैश्विक अर्थव्यवस्था को एक सकारात्मक संकेत मिल सकता है। यह बातचीत दोनों देशों के बीच तनाव को कम करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास मानी जा रही है। इस बीच, अमेरिका ने स्विट्जरलैंड के साथ भी अपने व्यापार संबंधों में तनाव पैदा कर दिया है।
ये भी पढ़ेंः-ट्रंप ने भारत-पाकिस्तान युद्धविराम को बताया साहसिक निर्णय, कहा- दोनों देशों की विरासत और मजबूत हुई
हाल ही में अमेरिका ने स्विस घड़ियों, चॉकलेट और अन्य परंपरागत निर्यात वस्तुओं पर नए टैरिफ्स लगाने की घोषणा की है, जिससे स्विट्जरलैंड में भी नाराजगी देखी जा रही है।विशेषज्ञों का मानना है कि यदि अमेरिका-चीन के बीच यह तनाव यूं ही जारी रहा, तो इसका असर न केवल इन दोनों अर्थव्यवस्थाओं पर, बल्कि यूरोप, एशिया और विकासशील देशों की अर्थव्यवस्था पर भी पड़ेगा।