घट गई सीएम जयललिता की संपत्ति, नकदी भी 41 हजार

punjabkesari.in Tuesday, Apr 26, 2016 - 03:12 PM (IST)

 नई दिल्ली : राजनीतिक दलों और नेताओं की संपत्तियों को लेकर दावे किए जाना आम बात है लेकिन चुनाव में नेता खुद संपत्ति की घोषणा कर दावों के सच्चाई बयां कर देते हैं। तमिलनाडु की सीएम जयललिता ने जो अपनी संपत्ति की घोषणा की उसके मुताबिक उनके पास 113.73 करोड़ की संपत्ति तो है लेकिन नकदी सिर्फ 41 हजार की है।
 
संपत्ति में चल और अचल दोनों शामिल हैं। चल 41.63 करोड़ और अचन 72.09 करोड़ है। जयललिता ने इस संपत्ति का ब्यौरा राधाकृष्णन नगर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लडऩे के लिए दिए हलफनामे में किया है। हलफनामा बताता है कि उनके पास नकदी सिर्फ 41,000 रुपये की है। जयललिता पर 2.04 करोड़ रुपये की देनदारियां हैं। वर्ष 2015 में आरके नगर सीट पर हुए उपचुनाव में उन्होंने घोषणा की थी कि उनके पास 117.13 करोड़ रुपये की है। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News