चुनाव आयोग : लोकसभा चुनाव से पहले जम्मू कश्मीर में जब्त की गई 4 करोड़ की नकदी और शराब

punjabkesari.in Monday, Apr 15, 2024 - 05:04 PM (IST)

नेशनल डेस्क. लोकसभा चुनाव से पहले जम्मू कश्मीर में अधिकारियों ने चार करोड़ रुपये मूल्य से अधिक की नकदी, शराब, मादक पदार्थ और अन्य चीजें जब्त की हैं। भारत चुनाव आयोग ने सोमवार को यह जानकारी दी। 

PunjabKesari
आयोग ने बताया कि इस बार के लोकसभा चुनाव में देश में अब तक कुल 4,650 करोड़ रुपये की जब्ती हुई है, जो 2019 संसदीय चुनावों की तुलना में 175 करोड़ रुपये ज्यादा है। देश में लोकसभा चुनाव के 75 वर्षों के इतिहास में इस बार सबसे अधिक जब्ती हुई है और चुनाव संपन्न होना अभी बाकी है। 

PunjabKesari
आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, जम्मू-कश्मीर में 1.2 करोड़ रुपये की नकदी, 63 लाख रुपये की शराब, 2.35 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ और 5.59 लाख रुपये के अन्य सामान जब्त किए गए। जम्मू-कश्मीर में कुल 4.2 करोड़ रुपये मूल्य की जब्ती हुई है। निर्वाचन आयोग ने बताया कि लोकसभा चुनाव से पहले उनकी ये कार्रवाई जारी रहेगी। जब्ती के मामले में 36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की सूची में जम्मू कश्मीर 30वें स्थान पर है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Recommended News

Related News